विधि व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में कुल 479 स्थानों को चिन्हित करते हुए वरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की गई प्रतिनियुक्ति
गया : रामनवमी पर्व– 2023 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण रामनवमी पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन गया के परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की गई। रामनवमी पर्व गया जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
रामनवमी शांति माहौल में मनाएं : SSP |
प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। शोभायात्रा के विभिन्न मार्गों को चिन्हित करते हुए कुल 400 79 स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रखी गई है इसके साथ साथ 30 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर सेक्टर बांटकर पैदल गस्ती सह सेक्टर पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं : DM |
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ शोभा यात्रा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करे।
रामनवमी पर्व की प्रशसनिक तैयारी चुस्तदुरुस्त |
ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही/लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए।
किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। निर्देश के उल्लंघन पर कारवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चुस्तदुरुस्त रामनवमी की प्रशसनिक तैयारी |
ज़िला पदाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जानकारी सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख जगहों पर ड्राप गेट भी लगाए गए हैं। भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन हेतु कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं।
रामनवमी की कड़ी प्रशसनिक तैयारी |
अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे, की जाएगी सख्त करवाई
भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नई गोदाम, अमीर सफायर रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरा गंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांद चौराहा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा।
रामनवमी पर्व की प्रशसनिक तैयारी |
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी प्रकार का कोई भी विवादित गाना पर पूरी तरह पाबंदी रखें। लोड स्पीकर में बजने वाले गानों को हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी अथवा लोकल थाना सत्यापन कर ले। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को कहा कि सभी शोभा यात्रा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा लाइसेंस निर्गत के दौरान जो भी नियम शर्तें दिए गए हैं, उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाना अपेक्षित है।
किस रुट से कितना बजे शोभायात्रा की भीड़ पार होगी, इसकी समय सारिणी तैयार करते हुए उसे उसी समय सारिणी के अनुरूप पार करवाये, अनावश्यक विलम्ब न हो यह सुनिश्चित करवाये।
हर हाल में शोभा यात्रा रात्रि 11:00 बजे तक सम्पन्न करवाये क्योंकि अगले दिन सुबह 7:00 बजे से ही चुनाव होना है। सभी पदाधिकारियों को चुनाव में पूनः ड्यूटी किया जाना है।
उन्होंने कहा कि चयनित रास्ते से ही हर हाल में जुलूस की आवाजाही रखें। बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।
राम नवमी पूजा के अवसर पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए कुल 25 स्थानों पर नाइट विजन वाले 96 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 19 स्थानों पर कुल 26 वीडियोग्राफर की टीम लगा कर भीड़ की वीडियोग्राफी करवायी जाएगी। कुल 16 स्थानो को चिन्हित करते हुए वॉच टावर एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।
शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कुल 11 स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जनरेटर एवं लाइट की व्यवस्था की गई है।
नादरगंज क्षेत्र, मुरारपुर क्षेत्र, छत्ता मस्जिद क्षेत्र, अवगिल्ल मस्जिद क्षेत्र एवं ढोलकिया गली क्षेत्र में प्रमुखता से ड्रोन के माध्यम से पूरी बारीकी से निगरानी रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि राम नवमी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू रूप से संचालित है।
किसी भी व्यक्ति को कहीं भी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222634 एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2225902 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के चिन्हित सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरीकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखना आवश्यक है , कोई भी अफवाह फैलाते हैं तो उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा के आगे एवं शोभायात्रा के पीछे पुलिस की टीम अनिवार्य रूप स्कोट करे। संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रखा गया है इसका अनुपालन अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती से कराएं।
उन्होंने कहा कि डीजे कोई पर्व त्यौहार का पार्ट नहीं है, डीजे पर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करवाया जाएगा।
आपत्तिजनक गाना बजने पर होगी कार्रवाई। ड्यूटी के दौरान हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर हर हाल में प्रयोग करें।
असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें। जिले के हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान व्यापक रूप से चलाना सुनिश्चित करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पूरी पैनी नजर रखी जाएगी किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों /तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है।
शोभा यात्रा के वापसी के दौरान प्रमुख चौराहों पर हर हाल में पुलिस की दसवीं टीम सड़कों पर रहे तथा डायल 112 की वाहन भी भ्रमण शील रहे।
तरवां में धूमधाम से किया जा रहा माँ अम्बे की पूजा
माँ अम्बे जगदम्बे की प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद लिए युवानेता चिंटूभईया |
गया : वजीरगंज विधानसभा के तरवां ग्राम पंचायत अंतर्गत तरवां बाजार में स्थापित माँ अम्बे जगदम्बे की प्रतिमा का दर्शन किये युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया तथा उनका आशीर्वाद लिया।
जाहिर हो मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित किया गया। माँ अम्बे की पूजा- पाठ धूमधाम से किया जा रहा है। मां दुर्गा के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर पूजनोत्सव का महाप्रसाद ग्रहण किया।
मौके पर चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बिरजू चौधरी सहित समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह, बच्चू शर्मा आदि मौजूद थे।
शोक संतप्त परिवार से मिले चिंटूभैया
शोक संतृप्त परिवार से भेंट किये चिंटूभईया |
जाहिर हो पिछले दिनों वजीरगंज विधानसभा के केनार फतेहपुर ग्राम पंचायत के भंगौसा ग्राम निवासी सत्येन्द्र प्रसाद की असामयिक मौत ट्रेन हादसे में हो गई थी। वह अपने काम- धंधे के सिलसिले में गुजरात के सूरत जा रहा था। तभी बीच रास्ते में दुखद घटना घट गई। जिससे उनका पूरा परिवार शोकाकुल है।
शोकाकुल परिवार से मिले युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभाईया। मृतक सत्येंद्र को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित। शोक संतृप्त परिजन से भेंट कर उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की।
BREAKING NEWS :-
बालू चोरी को रोकने के लिए SSP की चुस्तदुरुस्त तैयारी एसएसपी ने किया बालूघाट का निरीक्षण |
अवैध खनन/परिवहन पर पूर्ण रोकथाम हेतु बेलागंज एवं खिजरसराय थाना तथा जहानाबाद जिला के सीमा पर स्थित फल्गु नदी के किनारे घाटों एवं अन्य स्थानों का भ्रमण किया गया तथा कड़ी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया । अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया है। स्थल मिलते ही अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी संवेदनशील स्थानों के आस पास।
डेल्हा थानान्तर्गत सेट्रिंग प्लेट चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार :-
कल दिनांक-28.03.2023 को डेल्हा थाना को सूचना मिला की बैरागी नवादा गॉव में तीन व्यक्तियों द्वारा सेट्रिंग का प्लेट चोरी कर ठेला पर लोड करके ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही डेल्हा थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुॅची तो पाई की तीन व्यक्ति एक ठेला पर सेट्रिंग का प्लेट लेकर भाग रहा है, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से ठेला के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा अपना नाम-पता 1. पवन कुमार, पिता-स्व0 मोतीलाल, सा0-छोटकी डेल्हा, 2. नितिल कुमार, पिता-जितेन्द्र कुमार, सा0-खरखूरा, 3. रंजीत तॉती, पिता-अनिल तॉती, सा0-खरखूरा, तीनों थाना-डेल्हा, जिला-गया बताया गया। इन तीनो व्यक्तियो ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। इस संबंध में वादी मुन्नीलाल यादव, पिता-स्व0 सूर्यदेव यादव, सा0-खरखूरा, थाना-डेल्हा, जिला-गया के लिखित आवेदन पर डेल्हा थाना कांड संख्या-113/23, दिनांक-28.03.2023 धारा-379/411 /414/34 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
- गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम/पता
- 1. पवन कुमार, पिता-स्व0 मोतीलाल, सा0-छोटकी डेल्हा, थाना-डेल्हा, जिला-गया।
- 2. नितिल कुमार, पिता-जितेन्द्र कुमार, सा0-खरखूरा, थाना-डेल्हा, जिला-गया।
- 3. रंजीत तॉती, पिता-अनिल तॉती, सा0-खरखूरा, थाना-डेल्हा, जिला-गया।
- बरामद सामान:-
- 1. ठेला-01
- 2 सेटिंग प्लेट-06 पीस
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारीयों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम मेंः
वहीं, श्रीमती अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आज रामनवमी पर्व की तैयारी हेतु देवघाट, विष्णुपद प्रांगण एवं रामनवमी शोभा यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया गयाएवं निरीक्षण के समय शैलेंद्र कुमार सिन्हा नोडल पदाधिकारी सफाई एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे,
गया नगर निगम आयुक्त ने की रामनवमी पर्व के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा के मार्गों का गहन निरीक्षण |
सफाई व्यवस्था अच्छी पाई गई, निर्देश दिया गया की कल जुलूस निकलने के पहले एक बार पुनः अच्छी तरह से मार्गों की सफाई कराएंगे, बिनोद सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया की जुलूस मार्ग के आवश्यक एवं निर्देशित स्थानों पर लाईट की व्यवस्था करा लें और आज शाम में निरीक्षण कर लें।
निरीक्षण के दौरान आजाद पार्क, जीबी रोड, कोइरी बारी, रामसागर रोड, चंदचौरा, विष्णुपद इत्यादि मार्गों का निरीक्षण किया गया
चुना, ब्लीचिंग का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया
– AnjNewsMedia