Review Gaya DM and Nagar Nigam Ayukt : पाइप लाइन बिछाने के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

तोड़े गए सड़कों की मरम्मति पर विमर्श


गया : जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में नगर आयुक्त नगर निगम, गया कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग तथा कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सड़कों की मरम्मति के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने आरसीडी को सख्त निर्देश दिया कि विष्णुपद रोड तथा बंगाली आश्रम क्षेत्र में खोदे गए सड़क को 2 दिनों के अंदर मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।*

Advertisement

       बैठक में बताया गया कि पेयजल हेतु नए पाइप लाइन बिछाने के दौरान कुल 33 सड़क को खोदा गया है, जिसमें 02 सड़क एनएच का है तथा शेष 31 सड़क  आरसीडी का है। कार्यपालक अभियंता, आरसीडी द्वारा बताया गया की 10 सड़कों के मरम्मति का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष 6 सड़क मरम्मत हेतु कार्य किया जा रहा है तथा 15 सड़क में बुडको द्वारा पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करते ही सड़क मरम्मत करा दिया जाएगा। 

         जिला पदाधिकारी में कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि शेष सड़क जो अभी भी मरम्मति हेतु लंबित है, उसे युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए संबंधित सड़क को फंक्शनल बनाएं। साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, बुडको को निर्देश दिया की संबंधित 15 सड़को पर पाइपलाइन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।

           बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, बुडको, वरीय उप समाहर्ता श्री अमित पटेल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!