सरकारी जन कल्याणकारी योजनाएं लाभकारी : डीएम
ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से समीक्षा की गई।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत प्रखंडों द्वारा 118005 आवेदकों को निबंधित किया गया है, जिसमें 107657 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष लंबित आवेदन की जांच करते हुए स्वीकृति हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा में बताया गया कि गया जिले में 183392 लाभुक अच्छादित हैं। मई माह तक पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना की समीक्षा में बताया गया कि गया जिले में अब तक कुल 1779 लाभुक अच्छादित हैं। मई माह तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।
बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में कुल 40683 लाभुक अच्छादित हैं। मई माह तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा के अंतर्गत गया जिले में कुल 40134 लाभुक आच्छादित हैं मई माह तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिला अंतर्गत प्रखंडों से 413 दावा पत्रों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान हेतु जिला स्तर से अग्रसारित किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से कुल 108 दावा पत्रों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान हेतु अग्रसारित किया जा चुका है।
बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मार्च 2021 तक 401 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के स्वीकृति पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं होते हैं।
कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में कुल 492 लाभुकों को डीवीटी के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत 01 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत 35 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 23 आवेदन पत्र स्वीकृत कर लाभार्थियों को आईसीआईसीआई बैंक से फिक्स डिपॉजिट किया गया है। शेष आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर जांच प्रक्रियाधीन है।
मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस योजना के तहत लाभुकों को 01 लाख रुपये देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत वर्तमान में 16 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं जिसमें 14 आवेदन पत्र स्वीकृत कर लाभार्थियों को आईसीआईसी बैंक से फिक्स डिपॉजिट किया गया है। शेष आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से जांच हेतु लंबित है।
मुख्यमंत्री सामथर्य योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2020-21 में कुल 168 ट्राई साइकिल एवं 12 व्हील चेयर क्रय किए गए हैं, जिसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपावंटित कर उपलब्ध करा दिया गया है।
मुख्यमंत्री निशक्तजन स्वरोजगार ऋण योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 13 दिव्यांग जनों को 13 लाख 50 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। *जिला पदाधिकारी ने इस योजना का वृहद प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इस योजना के तहत ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन कर सके।*
*अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा अंतर्गत* मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2021-22 के तहत आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 588 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके विरुद्ध 56 लाभुकों का बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम को अनुशंसा के साथ इकरारनामा भेजे गए हैं।
अल्पसंख्यक मुस्लिम तलाकशुदा/ परित्यक्ता महिलाओं हेतु सहायता योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया ज़िले में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके विरूद्ध 16 आवेदन स्वीकृत करते हुए जिला चयन समिति द्वारा विभाग को अनुशंसा हेतु भेजी गई है। अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु जिला औकाफ़ कमिटि को पत्र भेजा जा चुका है। अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत बताया गया कि सेवा नगर न्यू करीमगंज अवस्थित शहीद अब्दुल हमीद अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में कुल 92 छात्र, सेवा नगर न्यू करीमगंज अवस्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में कुल 71 छात्र रह रहे हैं। मगध विश्वविद्यालय बोधगया अवस्थित अल्पसंख्यक बालक बालिका छात्रावास संचालन हेतु मगध यूनिवर्सिटी को हस्तांतरित किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अल्पसंख्यक छात्रावास बंद है।
*कल्याण विभाग की समीक्षा* के दौरान जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि अगले 20 दिनों में गया जिला अंतर्गत सभी कल्याण छात्रावास तथा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ समर्पित करेंगे। बैठक में बताया गया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के 15 आवासीय विद्यालय जिले में कार्यरत है। जिला पदाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार कराते हुए संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लावे।