Samajsevi Fule Ko Shrdhanjali

 महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न मिले : प्रेम 
Advertisement

गया : महात्मा ज्योतिबा फुले का 11 अप्रैल को उनकी जन्मदिन पर डॉक्टर प्रेम कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहां कि महात्मा ज्योतिबा फुले खानवारी पुणे में 1827 को जन्म लिया था।

 वे एक सच्चे भारतीय समाज सुधारक , समाज प्रबोधक , सच्चे विचारक , लेखक , दार्शनिक , समाजसेवी तथा क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे । इन्होंने अपनी जीवनसंगिनी के साथ मिलकर सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया । ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने मिलकर महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए । इन्होंने समाज के सभी वर्गों को शिक्षा मिले इसके प्रबल समर्थक थे । बाल विवाह विरोधी , विधवा विवाह के समर्थक, अंधविश्वास वा सामाजिक कुप्रथा का घोर विरोधी थे । स्त्री- पुरुष में भेदभाव का खंडन करते थे । घर – घर जाकर सभी वर्गों के बीच शिक्षा का इन्होंने अलख जगाया । उक्त बातें डॉक्टर प्रेम कुमार , सभापति , बिहार विधानसभा याचिका समिति ,ने आज उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए कही । वहीं डॉ कुमार ने ऐसे समाज सुधारक के लिए भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग भी की। अंत में महात्मा फुले के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रणाम निवेदित किया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!