SSP GAYA | {कड़ी कार्रवाई}- Anj News Media

SSP Gaya – विशेष सर्च अभियान

SSP GAYA | {कड़ी कार्रवाई}- Anj News Media

SSP Gaya : गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

Advertisement

इस क्रम में दिनांक  03.06.2023, कोः-

01. मगध विश्वविद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  हरेन्द्र मांझी, पे0 गुलाव चन्द्र मांझी, सा0 तिरखा, थाना मगध विश्वविद्यालय जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मगध विश्वविद्यालय थाना काण्ड संख्या 129/23, दिनांक 15.04.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

02. परैया थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में  महेन्द्र चौधरी, 02. योगेन्द्र चौधरी, दोनों पे0 कृष्णा चौधरी, सा0 बगाही, थाना परैया जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे परैया थाना काण्ड संख्या 221/23, दिनांक 02.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


03. गुरारू थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुकेश मांझी, पे0 विजय मांझी, सा0 बहेरा, थाना गुरारू जिला  गया को 08 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरारू थाना काण्ड संख्या 99/23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. टिकारी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राजेन्द्र मांझी, पे0 मुखलाल मांझी, सा0 पुराटोला सिंहपुर, थाना टिकारी जिला  गया को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी थाना काण्ड संख्या 349/23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


05. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राहुल पासवान, पे0 नरेश पासवान, सा0 बेलदार बिगहा, थाना टनकुप्पा जिला  गया को 15 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 105/23, दिनांक 04.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राकेश मांझी, पे0 रामाशिष मांझी, सा0 मिर्जापुर, थाना मुफस्सिल जिला  गया को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 619/23, दिनांक   03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


07. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रूवी देवी, पे0 बालेश्वर मंडल, सा0 महकार, थाना डोभी जिला  गया को 08 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या  /23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. पप्पु पासवान, पे0 राजेन्द्र पासवान, सा0 पोखतारगंज, थाना मैगरा जिला  गया 02.चितरंजन कुमार, पे0 बाढो पासवान, 03. संतोष कुमार, पे0 कृष्णा पासवान, 04.अमरेन्द्र कुमार पासवान, पे0 स्व0 नन्दु पासवान, 05. प्रकाश कुमार, पे0 राजेन्द्र प्रसाद सभी सा0 दर्दी, थाना इमामगंज, जिला गया को 1.3 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या  /23, दिनांक 04.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


09. मुफस्सिल थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 18 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 620/23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

10. रामपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 17.5 ली0 विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे रामपुर थाना काण्ड संख्या 372/23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


11. डोभी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 18 ली0 विदेशी शराब एवं पिकअप बरामद किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या  /23, दिनांक 03.06.2023, धारा. 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।


गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है 

इसी क्रम में दिनांक 03.06.2023 कोः-

01. गुरूआ थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु गुरूआ थाना को निर्देशित किया गया। 


इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त 01. मनोज कुमार, पे0 श्रवण कुमार, सा0 खरार, सा0 तिरवत, जिला नालंदा, 02. अखिलेश कुमार, पे0 भगवान यादव, सा0 बक्सीपुर, थाना धमौल, जिला नवादा को अवैध बालु लदा 02 हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। 


इस संबंध में गुरूआ थाना कांड सं0 272/23 दिनांक 03.06.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!