SSP Gaya |{वजीरगंज में खनन माफियों की दादागिरी ! Police बौनी}|{Police की मिलीभगत से जारी है माफियों का गोरखधंधा}|[Latest News]- News Anj News Media

एक तरफ Police की गोरखधंधा तो दूसरी तरफ कार्रवाई

Police मोटी रकम लेकर माफियाओं को छोड़ देती ! जिससे पनप रहा माफियागिरी

जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों द्वारा अवैध खनन

जिले में अवैध शराब की धंधा जारी

Gaya SSP माफियागिरी और अपराधियों पर नकेल कसने का कर रहे पुरजोर प्रयास

लेकिन Police Wala में हीं घूसखोरी की भारी खोट होती है  

लाख कुछ करें SSP साहब ! खेला, ऊपरी मोटी कमाई का है ?
Advertisement

SSP Gaya |{वजीरगंज में खनन माफियों की दादागिरी ! Police बौनी}|{Police की मिलीभगत से जारी है माफियों का गोरखधंधा}|[Latest News]- News Anj News Media
SSP GAYA Ashish Bharti !
गया को अपराध मुक्त जिला बनाना चाहते हैं !
परंतु Police हीं रोड़ा बन जाती है। 
मोटी रकम के फेरे में Police Wala वर्दी का वसूल भूल जाता है 

गया : Gaya SSP के दिशा-निर्देश पर गया में Police की कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

जाहिर हो Gaya SSP की असरदार कार्रवाई से अपराधियों की गिरफ़्तारी हो रही है। Gaya SSP Name आशीष भारती ने कठोर कार्रवाई के नतीजे ऐसे हैं कि अपराधी पकड़े जा रहे हैं। 

उनका अभियान सफलता के साथ अपने लक्ष्य पर निरंतर आगे प्रगति पथ पर बढ़ रहा है। यही वजह है कि SSP Gaya को जितनी कामयाबी मिलनी चाहिए ! उतनी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। 

Gaya SSP ने जिले में Crime Control का भरपूर कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उतना असरदार नहीं हो रहा है। जो घोर चिंतनीय है। Police अपनी ईमानदारी बेंच देती है घूस की मोटी रकम कमाई के फेरे में। जो वर्दीवाले का सबसे बड़ी कमजोरी है। जो जगजाहिर है।

जाहिर हो वजीरगंज थाना का नाम घूसखोरी के स्वर्णाक्षरों में अंकित है। इस थाने के दो -दो SI को घूस लेते रंगेहाथ निगरानी विभाग की टीम पकड़ी थी। आखिर, यह थाना कैसे आदर्श थाना की कैटेगरी में आ गया। जो बेहद दुखद है। सुर्खियां ऐसी है कि इस थाने के थानेदार ! अवैध बालू की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों को 40- से 50 हजार रुपैया लेकर छोड़ देती है। इस थाने के थानेदार की ऊपरी कमाई 22 लाख आंकी गई है। इतने स्रोत हैं रिश्वतखोरी की। जो सुर्खियों में समाहित है। इसलिए Public लोग वजीरगंज थाना को घूसखोर थाना की संज्ञा दे रखी है। भला, ऐसे में Crime Control की कितनी उम्मीद रखी जाय। जो अपने-आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता हो। यहीं से भ्रष्टाचार की पोल खुलती है। Police Wala पर कितनी घूसखोरी हावी है। वर्दी की ईमानदारी बिक गई है। सच, Police की आन- वान- शान बिक चुकी है। SSP Gaya की डर से थोड़ी सी कार्रवाई होती है। 

Gaya SSP आशीष भारती के शानदार मुहिम से अपराधी रोज पकड़ा रहा है। जिससे अपराधियों का मनोबल टूट रहा है। और गया जिला अपराध मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। जिले में अपराध का ग्राफ थोड़ा कमा है। 

SSP Gaya के Guideline पर Police निरंतर कठोर कार्रवाई कर रही है। जिसका नतीजा इस प्रकार है।  

इस क्रम में दिनांक 02.05.2023 कोः-

  • #01, म0वि0वि0, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पिन्टु मॉझी, पे0 राज कुमार मॉझी, सा0 राजपुर टोला द्वारिका, थाना  म0वि0वि0, जिला  गया को  05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • इस संबंध मे म0वि0वि0, थाना काण्ड संख्या 162/23, दिनांक 02.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर  अग्रतर कारवाई की जा रही है।
  • #02.चाकंद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राजा कुमार,  पे0 रामाशय चौधरी, सा0 कालदासपुर , थाना  चंदौती,  जिला  गया को 40  ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चाकंद,  थाना काण्ड संख्या 146/23, दिनांक 02.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज   कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 
  • #03.गुरारू थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में विजय मॉझी, पे0 स्व0 विदेशी मॉझी, सा0 देवकली, थाना  गुरारू,  जिला  गया को 15 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरारू, थाना काण्ड संख्या 84/23, दिनांक 02.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज   कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 
  • #04.बॉकेबजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुनिया देवी,  पे0 बुधिया चौधरी, सा0 रकसी, थाना बॉकेबजार,  जिला  गया को 30 ली0 देशी शराब एवं तसला,  के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबजार,  थाना काण्ड संख्या 120/23, दिनांक 02.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज   कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 
  • #05.पाईविगहा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में धन्नजय मॉझी, पे0 तुलसी मॉझी, सा0 पाईविगहा बाजार, थाना पाईविगहा,  जिला  गया कोगिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे पाईविगहा,  थाना काण्ड संख्या30/23, दिनांक17.01.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  काण्ड में फरार चल रहा  था जिसे गिरफ्तार  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है।

सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में दिनांक. 02.05.2023 कोः-

  • #01.वजीरगंज थाना क्षेत्र में खनन माफियों द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु वजीरगंज को निर्देशित किया गया। 
  • इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध पत्थर लदा एक-01 ट्रक  बरामद किया गया है। 
  • इस संबंध में वजीरगंज थाना कांड सं0 243/23 दिनांक 02.05.2023 धारा .379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
  • #02.डोभी, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। 
  • इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा दो-02 ट्रैक्टर बरामद किया गया है।
  • इस संबंध में डोभी, थाना कांड सं0 436/23 दिनांक 02.05.2023 धारा .379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!