SSP GAYA | {Crime Control कर रहे SSP Ashish Bharti}- Top News- [वजीरगंज के महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला]- Anj News Media

सूबे Bihar के Gaya का Crime Control कर रहे Gaya SSP Ashish Bharti  

Top News – आपसी विवाद में हुआ महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला

Bihar : सूबे बिहार के गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के महुएत गाँव में मारपीट की घटना घटी। जो आपसी विवाद की नतीजा है। महुएत पंचायत के मुखिया संतोष साव पर जानलेवा हमला हुआ। मुखिया ने कहा हमलावर रड- लाठी से मारा। फिर गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों ने जान बचाई।

Advertisement

जब की दूसरे पक्ष का कहना है कि मुखिया ने ही वार कर विवाद खड़ा किया। जो विकराल रूप ले लिया। जिसका अंजाम बुरा हुआ। जम कर मारपीट हुई।  किस तरह से मारपीट हुई Video में देखा जा सकता है।  

Pls Watch The Video :- 

इस घटना में उनके भाइयों पर भी हमला हुआ। जिसमें लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज वजीरगंज CHC में किया गया। उसके बाद Magadh Medical Collage रेफर कर दिया गया। अब भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। जाहिर हो पुरानी चुनावी वोट मामले की ग़ुस्से तथा नाली के विवाद में मार-पीट की घटना घटी।

इस आपसी पारिवारिक घटना में कई घायल हैं। मुखिया संतोष साव पर हमला किया। जिससे घटना और भी विवादित हो गई। और वह बड़ी घटना का रूप ले लिया। लेकिन ग्रामीणों का कहना है की मुखिया हीं विवाद खड़ा कर घटना को तूल दिया। जिसका परिणाम बहुत बुरा हुआ।  

SSP GAYA – CRIME CONTROL : गया में अपराध नियंत्रण  

SSP GAYA | {Crime Control कर रहे SSP Ashish Bharti}- Top News- [वजीरगंज के महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला]- Anj News Media
Crime Control : SSP Gaya Ashish Bharti 

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में दिनांक 13.05.2023 कोः-

01.मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में बैजंती देवी, पे0दिलीप यादव, सा0 दुर्जन खाप, थाना मोहनपुर, जिला  गया को 02 ली0 ताड़ी, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. चेरकी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. अंजली देवी, पे0 सुनील चौधरी,सा0 पाडैया, थाना बाराचट्टी, 02.निलम देवी ,पे0 संजय भारती, सा0 मुंगेश्वरपुर थाना शेरघाटी दोनों जिला गया, को 17 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चेरकी थाना काण्ड संख्या 416/23, दिनांक 13.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03. सिविल लाईन , थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राहुल कुमार, पे0 अशोक राम ,सा0 अंदर रमना, थाना सिविल लाईन, जिला गया  02 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सिविल लाईन थाना काण्ड संख्या 325/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. डोभी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. विक्की मॉझी, पे0 स्व0 किशन मॉझी , 02.टुनी मॉझी ,पे0 अंशु मॉझी दोनों सा0 पोखरा, थाना डोभी,जिला गया, को 09 ली0 देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी थाना काण्ड संख्या  /23, दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05. विष्णुपद, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. विपिन कुमार, पे0 कैलाश राम, सा0 बदरा, थाना रौह, जिला नवादा, को 0.750 ली0 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 138/23, दिनांक 13.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06.बॉकेबाजार, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. सुनिल पासवान, पे0 व्यास पासवान, सा0 सुदी खाप थाना बॉकेबाजार, जिला गया, को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 39/23, दिनांक 05.02.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

07.मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. शकुंतला देवी , पे0 स्व0 योगेन्द्र मॉझी, सा0 गेरे, थाना मुफ्फसिल, जिला गया, को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 444/23, दिनांक 18.04.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08.मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. मुनी देवी , पे0 लखुन्र मॉझी, सा0 गेरे, थाना मुफ्फसिल, जिला गया, को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 218/23, दिनांक 18.02.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

09.मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. प्रमोद मॉझी , पे0 जंगी मॉझी, सा0 बडे धनकुट्टी, थाना मुफ्फसिल, जिला गया, को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 424/23, दिनांक 13.04.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

10.मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01. राजु मॉझी , पे0 रामेश्वर मॉझी, सा0 गेरे, थाना मुफ्फसिल, जिला गया, को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 121/23, दिनांक 31.01.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था,जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

11. मैगरा , थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सोनु कुमार, पे0 महेन्द्र भुईया ,सा0$ थाना मैगरा, जिला गया को 50 ली0 महुआ शराब के साथ  गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मैगरा थाना काण्ड संख्या 82/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

12. गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सरदार यादव, पे0 विनोद यादव, सा0 पलहेज, थाना शेरघाटी, जिला गया को 05 ली0 देशी शराब, महुआ फुल 100 किलों, एवं एक बाइक के साथ  गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ थाना काण्ड संख्या 233/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

13. चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अर्जुन मॉझी पे0 पंचम मॉझी, सा0 रामदास, थाना चंदौती, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चंदौती थाना काण्ड संख्या 286/23,दिनांक 08.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

14. महकार, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.सुशिला देवी, पे0 मितलेश मॉझी, सा0 चाकंद, 02.राजेन्द्र मॉझी पे0 श्रीपति मॉझी सा0 वाजोपुर, दोनों  थाना महकार  जिला गया को 07 ली0 महुआ शराब,  के साथ  गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे महकार थाना काण्ड संख्या 103/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

15. टनकुप्पा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राजेश मॉझी पे0 कमल मॉझी, सा0 गेवाल विगहा , थाना टनकुप्पा, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 182/23,दिनांक 13.12.2022, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

16. मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 27 ली0 विदेशी शराब, एवं 60 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या 535/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

17. कोतवाली, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर  35 ली0 महुआ शराब एवं एक बाईक बरामद किया गया। इस संबंध मे कोतवाली, थाना काण्ड संख्या 331/23,दिनांक 13.05.2023, धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

SSP GAYA – CRIME CONTROL : अपराध को नियंत्रित करना प्राथमिकता  

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में दिनांक 13.05.2023 कोः-

01. परैया थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु परैया थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा दो 02 ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार, पिता-दौलाजीत मांझी, सा0 बिजोपुर, थाना महाकार, जिला गया को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में परैया थाना कांड सं0 199/23, दिनांक 13.05.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक 14.05.2023 कोः.

01. गुरूआ थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु गुरूआ थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। इस संबंध में गुरूआ थाना कांड सं0 234/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. कोठी थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालु ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु कोठी थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा एक 01 ट्रैक्टर को बरामद किया गया है। इस संबंध में कोठी थाना कांड सं0 51/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56 (1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन, परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 14.05.2023, कोः

01.टिकारी,थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रामजी मॉझी, पे0 स्व0 नाथुनी मॉझी, सा0 चिरैली भुईया, थाना टिकारी, जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे टिकारी, थाना काण्ड संख्या 315/23 दिनांक 12.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. फतेहपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रंजीत कुमार, पे0 चांदो यादव  सा0 मेयारी,थाना फतेहपुर, जिला गया को 27 ली0 विदेशी,  शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर, थाना काण्ड संख्या 339/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03.शेरघाटी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में नन्दु यादव, पे0 नागेश्वर यादव, सा0 सेाने खाप, थाना शेरघाटी, जिला  गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी,  थाना काण्ड संख्या 444/23 दिनांक 04.05.2023,धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

04.खिजरसराय, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मुन्नी देवी पे0 लक्ष्मण मॉक्षी  सा0 नीमा, थाना खिजरसराय, जिला गया को 11 ली0 देशी,  शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे खिजरसराय थाना काण्ड संख्या 190/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05.डोभी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में संजय कुमार, पे0 गिरजा प्रसाद, सा0 गोलबगीचा, थाना कोतवाली, जिला गया को 22 ली0 विदेशी,  शराब एवं एक 

टेम्पु के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे डोभी,  थाना काण्ड संख्या 497/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06.चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में धरमंती देवी पे0 स्व0 हरिचन्द्र मॉझी, सा0 कंडी नवादा, थाना चंदौती, जिला गया को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 295/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

07आमस. थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में 01.बुच्चु चौधरी पे0 स्व0 महादेव चौधरी, सा0 वनकट, थाना आमस, 02.सुनिल यादव, पे0 कलपु यादव, सा0 नकलुपा, थाना शेरघाटी दोनों  जिला गया को 31 ली0 महुआ शराब एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे आमस, थाना काण्ड संख्या 175/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

08.मुफ्फसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में संतोष चौधरी, पे0 मुंशी चौधरी, सा0 भदेजा, थाना मुफ्फसिल, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे चंदौती, थाना काण्ड संख्या 437/23 दिनांक 16.04.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कांड मे फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

09.वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 110 ली0 महुआ शराब एवं एक कार बरामद किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 277/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

10.चंदौती, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 30 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे चंदौती,, थाना काण्ड संख्या 296/23 दिनांक 14.05.2023 धारा 30(ए)बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

SSP GAYA | {Crime Control कर रहे SSP Ashish Bharti}- Top News- [वजीरगंज के महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला]- Anj News Media
अनवरत खबरें ! अनवरत प्रस्तुति

BREAKING NEWS :- 

प्रधानमंत्री 16 मई को रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र करेंगे प्रदान 

पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर में आयोजित होगा रोजगार मेला कार्यक्रम 

पटना में आयोजित रोजगार मेला में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री होंगे  मुख्य अतिथि 

पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 मई को साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया जायेगा। 

पटना के उर्जा ऑडिटोरियम, न्यु पुनाईचक, राजवंशी नगर में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सिंह, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री, भारत सरकार  मुख्य अतिथि रहेंगे। पटना में रोजगार मेला का आयोजन बिहार डाक परिमंडल के द्वारा  आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डाक विभाग के साथ ही अन्य केंद्रीय विभागों में नवनियुक्त चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

देशभर में आयोजित रोजगार मेला में चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमानडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर, आदि विभिन्न पदों पर रखा जायेगा।

रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोजगार मेले से यह संभावना है कि वह आगे रोजगार सृजन तथा युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

BREAKING NEWS :- 

WAZIRGANJ, GAYA, सहिया पंचायत के खोन्धी निवासी अग्नि पीड़ित हरिद्वार यादव को आपदा राहत योजना के तहत मिला पंद्रह हजार की सहयोग राशि। CO पुरुषोत्तम कुमार ने उक्त राशि का चेक प्रदान करते हुए पीड़ित को इस पैसे का सदुपयोग करने का सुझाव दिया।

गया : बोधगया के धर्मारण्य वेदी के समीप किए जा रहे अवैध उत्खनन की सूचना विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने पर जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने जिला खनन पदाधिकारी के माध्यम से जांच करवाया गया।

 (1)  जांच के दौरान 19400 घनफुट बालू अधिक उत्खनित पाया गया, जिसपर  छाछ बालूघाट कलस्टर संख्या 8 के संवेदक के विरुद्ध  11 लाख 33 हजार 50 रुपया का फाइन लगाया है। संबंधित संवेदक के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर फाइन जमा करने का निर्देश दिया है।

 (2) मानपुर बुनियादगंज थाना अंतर्गत नवादा तकिया बालू घाट क्लस्टर संख्या 18 में बीते कुछ दिनों पहले हुई नदी में बने गड्ढे में 3 बच्चे के डूबने संबंधित घटित घटना पर जिला पदाधिकारी ने जांच समिति का गठन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष बुनियादगंज द्वारा संयुक्त रूप से जांच करवाया गया। जांच उपरांत क्लस्टर संख्या 18 में कुल 3975 घनफुट बालू अधिक उत्खनित पाया गया। जिसपर संवेदक के विरुद्ध 5 लाख 23 हजार 3 सौ 37 रुपया फाइन अधिरोपित की गई है। जिला खनन पदाधिकारी ने संबंधित संवेदक को नोटिस देते हुए निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर पानी जमा करना सुनिश्चित करें साथ ही जिला पदाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को कानूनी कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए हैं।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग  18 मई से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर 

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग  द्वारा 18 मई से बिहार सरकार की दो दिवसीय प्रदेश समीक्षा बैठक

अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अत्याचार के मामलों, पीड़ितों के पुनर्वास और कानून के अनुसार मुआवजे के वितरण की करेंगे समीक्षा 

पटना : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष / चेयरमैन विजय सांपला, अनुसूचित जाति समुदाय के अधिकारों की बिहार राज्य में रक्षा सुनिश्चित करने हेतु 18 मई से बिहार सरकार के साथ दो दिवसीय राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक पटना में  करेंगे | 

बिहार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), प्रमुख सचिवों और बिहार सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 18 और 19 मई को विजय सांपला के नेतृत्व में एनसीएससी प्रतिनिधिमंडल प्रदेश समीक्षा बैठक पटना में होने जा रहा है| 

सबसे पहले आयोग, 18 मई को एनसीएससी प्रतिनिधिमंडल, अनुसूचित जाति के सांसदों, विधायकों और पूर्व-सांसदों  विधायकों के साथ बैठक करेगा और इसके बाद अनुसूचित जाति कल्याण संघों’  गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगा | 

उसी दिन, विजय सांपला, अनुसूचित जातियों के आर्थिक और सामाजिक कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं, केंद्र प्रायोजित योजनाओं, केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जिसमें आवास भूमि, रोजगार, छात्रवृत्ति और अनुसूचित जातियों के लिए अन्य संबंधित योजनाएं शामिल हैं। 

19 मई को विजय सांपला और एनसीएससी के अधिकारी, अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अत्याचार के मामलों की समीक्षा करेंगे, जो अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति पीओए अधिनियम (संशोधित) के तहत पुलिस या अदालत द्वारा दर्ज और निपटाए गए हैं।

एनसीएससी मैला ढोने में लगे व्यक्तियों के पुनर्वास, अत्याचार के पीड़ितों को मुआवजे के भुगतान के साथ-साथ कानून के अनुसार उपलब्ध अन्य प्रावधानों की भी समीक्षा करेगा। एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला 19 मई को दौरा समापन पर पत्रकार वार्ता करेंगे

वाटर क्राइसिस Review

SSP GAYA | {Crime Control कर रहे SSP Ashish Bharti}- Top News- [वजीरगंज के महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला]- Anj News Media
DM in Meeting and Others 

Gaya : गया जिले के शहरी क्षेत्र (नगर निगम क्षेत्र) में वाटर क्राइसिस के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने नगर आयुक्त गया नगर निगम, कार्यपालक अभियंता बुडको, जल संसाधन विभाग के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ गर्मी के मौसम में शहरी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसे लेकर बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

हर घर गंगा जल योजना के तहत देवघाट एवं विष्णुपद मंदिर के समीप गंगाजल का पानी पहुंचे इसे लेकर तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी निर्जला एकादशी त्यौहार के पूर्व हर हाल में विष्णुपद मंदिर के समीप गंगा पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को कहा कि 31 मई के पहले चांद चौराहा से विष्णुपद मंदिर की ओर काटे गए सड़कों को मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें।

नगर निगम के वैसे वार्ड जहां पानी की अत्यंत समस्या है उसे देखते हुए, टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाएं इसके लिए जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि टैंकर किस क्षेत्र में भेजना है कितनी संख्या में भेजना है इसके लिए एक रूट चार्ट तैयार करें ताकि अधिक से अधिक ट्रिप बढ़ाकर पानी पहुंचाया जा सके।

      वर्तमान में नगर निगम के पास 43 टैंकर के माध्यम से 53 स्थानो में पानी भेजा जा रहा है।

DM ने कार्यपालक अभियंता नगर निगम दीपक कुमार और निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन अर्ली मॉर्निंग सुबह 4:30 से 5:00 के बीच हर हाल में वाटर क्राइसिस वाले क्षेत्र में टैंकर भेजना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को पानी समय पर उपलब्ध हो सके।

मुरली हील क्षेत्र में पानी की समस्या की जानकारी लेने पर बताया गया कि पुराने पाइपलाइन में मुरली हिल वाटर टैंक से पाइप को जोड़ दिया गया है। अगले 7 दिनों में सभी लीकेज को ठीक कराते हुए मुरली हिल वाटर टैंक से जुड़े हुए सभी शत प्रतिशत घरों में पानी पहुंचा दिया जाएगा। आज के तिथि में बंगला स्थान तक पानी पहुंच चुका है।

      आजाद पार्क जल मीनार से उस एरिया के सभी घरों में पानी सप्लाई हो रही है।

अंत में DM ने कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया कि नए बसावट तथा छुटे हुए टोला का तेजी से सर्वे करें ताकि उन घरों को भी गंगा पानी जोड़ा जा सके।

नल जल योजना

SSP GAYA | {Crime Control कर रहे SSP Ashish Bharti}- Top News- [वजीरगंज के महुएत पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला]- Anj News Media
DM in VC Meeting. With DDC and Others

गया : गया जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वाटर क्राइसिस के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पीएचईडी के अभियंता को बैठक में शामिल किया गया। इसके साथ ही समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न प्रखंडों के बनाए गए वरीय पदाधिकारी से भी उनके प्रखंड में पेयजल के वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।  बैठक में मुख्य रूप से गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं वाटर क्राइसिस टोला/ बसावट में जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसे लेकर बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि नल जल योजना जो पंचायत राज विभाग द्वारा संपन्न हुई है उस में बंद पड़े योजनाओं को सर्वेक्षण कराएं साथ ही टेक्निकल असिस्टेंट के माध्यम से पीएचईडी के बंद पड़े योजनाओं का भी सर्वेक्षण कराएं यदि कहीं भी जो कमी पाई जाएगी उसे तुरंत दुरुस्त करवाएं।

         छूटा हुआ टोला में तेजी से बोरिंग करा कर 5 से 10 नल का टैप लगाते हुए पानी सप्लाई सुनिश्चित करे।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में टैंकर का आकलन करते हुए उसे किस स्थान पर भेजना है इसके लिए एक व्यवस्थित रूप अपना कर कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि एक रूट चार्ट बनाते हुए पर्याप्त टैंकर के माध्यम से अधिक से अधिक क्षेत्र में पानी भिजवाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट बनने से कम टैंकर में ही अधिक स्थानों पर आपूर्ति हो सकेगा साथ ही प्रतिदिन अर्ली मॉर्निंग ही टैंकर का मूवमेंट करें।

अपने क्षेत्र में जल संकट से निदान हेतु स्थानीय लोगों के साथ लगातार समीक्षा करें अपने प्रखंड के बनाए गए नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह एक्टिव मोड में रखें। नियंत्रण कक्ष में पानी की समस्या की शिकायतें आने पर तुरंत समाधान करें। अगले एक माह तक सभी पदाधिकारी पूरी अलर्ट के साथ कार्य करेंगे।

उन्होंने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि फील्ड विजिट के दौरान लोकल स्तर के व्यक्तियों से अनिवार्य रूप से वार्ता करके उनके क्षेत्र में जल उपलब्धता तथा जल समस्या की जानकारी लेंगे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सभी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बारी-बारी से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत हुए तथा संबंधित विभाग को बैठक में बताए गए समस्याओं को युद्ध स्तर पर शॉर्ट आउट कराने का निर्देश दिए।

गर्मी के मौसम को देखते हुए गया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में संभावित होने वाले पेयजल की समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 0631- 2222259, 0631- 2222253, 2225753, 2225750, 2225754, 2220038 एवं 2950140 है। यदि किसी टोले में पानी की दिक्कत होती है तो नियंत्रण कक्ष में सूचित करें।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!