घूसख़ोरी के आरोप में फतेहपुर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक को एसएसपी आदित्य ने किया निलंबित
Advertisement
SSP की इस कार्रवाई से जिले के थानों में मची हड़कंप
बिहार : गया जिले के फतेहपुर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक भरत साह को एसएसपी आदित्य कुमार ने निलंबित कर दिया।
उस पर नाजायज़ रूपया लेने का आरोप था। एएसपी की जांच में उक्त आरोप सही पाया गया। आरोप सिद्ध होने के उपरांत भ्रष्ट पुलिस पर क़ानूनी कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो एसआई साह नाजायज रूप से रुपया लिया था।
जिसकी शिकायत गया एसएसपी से किया गया था। एसएसपी ने एसआई पर लगे हुए आरोपी की जांच की एडिशनल एसपी से कराई गई।
जांच रिपोर्ट में आरोप तय होने जाने के पर एसएसपी आदित्य ने फतेहपुर थाना के एसआई साह को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
इस मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने जानकारी देते हुए कहा फतेहपुर थाना में पदस्थापित एसआई भरत साह नाजायज रूपया लेने का आरोप था। जांच में आरोप वास्तविक रूप से सत्य पाया गया। आरोप सही होने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया।