Tikari Me DM Ka Corona Vyvastha Ki Janch

 टिकारी प्रखंड में डीएम ने किया कोविड कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह आज टिकारी प्रखंड जाकर कोविड-19 से संबंधित रोगियों को रखने, कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

Advertisement

कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी लोगों का कोरोना जांच कराने, मेडिकल किट उपलब्ध होने सहित कोविड-19 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से समीक्षा किया।

            जिला पदाधिकारी टेकारी में ए०एन०एम० ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जाकर वहां कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को रखने संबंधी सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, दवा की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, खान-पान, सफाई व्यवस्था इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया।

             सिविल सर्जन ने बताया कि परैया, कोंच, गुरारू इत्यादि प्रखंड से संबंधित कोरोना संक्रमण के मरीज यहां लाए जाएंगे। मरीज को लाने लेजाने हेतु वाहन की व्यवस्था का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने निदेश दिया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में ही रखें। बेड को पूरी तरह तैयार रखें तथा नियंत्रण कक्ष से मरीजों को चिकित्सा सुविधा, दवा, खानपान इत्यादि के बारे में पूछताछ कराते रहे। 

             जिला पदाधिकारी द्वारा रानीगंज के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया गया। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना जांच तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सक भी फोन करके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करते रहते हैं। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले सभी लोगों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराना सुनिश्चित करें। जांच हेतु टीम कंटेनमेंट जोन में आकर जांच करेंगे। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत टेकारी को निदेश दिया कि अपने क्षेत्र में मास्क की चेकिंग अभियान को सख्ती से चलावे।

              इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत उपस्थित थें।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!