Happy Doctors Day : कोरोना योद्धा
जय हो तुम्हारी हे योद्धा,
विजयी भव तुम हर पथ पर।
बच पाये न ये अदृश्य शत्रु,
हो जीत तुम्हारी हर डर पर।
जब जब मानवता रूग्ण हुई,
तेरा हाथ बढ़ा संवेदन का।
तुम अमुल्य लाल इस धरती पर,
क्यों न हो तुम पर ये पुष्प वर्षा।
कोरोना है नरभक्षी पर,
तुम सीना ताने खड़े रहे।
जब जहां इसने है वार किया
तुम डटे रहे,तुम अड़े रहे।
लेकर के जान हथेली पर,
तुमने है जीवन दान दिया।
किसी और के वश की बात नहीं,
अद्भुत जो तूने कार्य किया।
हो जय जयकार सदा तेरी,
हर दौर में जिन्दाबाद रहो।
हो रूप राम के पृथ्वी पर,
तुम सदा सदा आबाद रहो।
Writer,
Dr. Swaran Singh, Jamshedpur
Presentation By Anj News Media