TributeToThem, There is no shortage of urea in Gaya district: उन्हें श्रद्धांजलि, गया जिले में यूरिया की कमी नहीं

अनियमितता के आरोप में 3 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

30 उर्वरक प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति की गयी रद्द, 4 उर्वरक प्रतिष्ठानों को अनुज्ञप्ति निलंबित एवं 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों से मांगा गया स्पष्टीकरण
Advertisement

अलविदा लता मंगेशकर 

उन्हें श्रद्धांजलि, नमन
Update News: ज्ञात हो वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं, आज उनका निधन हो गया। जो काफी दुखद है। महान कर्मयोगी सुर साधिका सुविख्यात स्वर कोकिला की मौत से सुरों के स्वर्णिम युग हुआ खत्म। राष्ट्र को हुई अपूर्णीय क्षति। उन्हें श्रद्धांजलि, नमन : TributeToThem #अंजन्यूजमीडिया

There is no shortage of urea in Gaya district: गया जिले में यूरिया की कमी नहीं, AnjNewsMedia

गया: गया जिले में यूरिया की कोई कमी नही है। किसी भी किसान को यूरिया मिलने में यदि कोई कठिनाई आती है  या यूरिया की बिक्री से संबंधित कोई षिकायत है तो वे जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग गया में निम्नलिखित किसी भी नम्बर पर सूचित करें। There is no shortage of urea in Gaya district.  

क्र० सं० नाम पदनाम मोबाईल संख्या :- 

1 श्री न्यूटन कुमार सहायक निदेषक (कृषि अभियंत्रण), जिला कृषि कार्यालय, गया 9304758430

2 श्री ललन कुमार सुमन सहायक निदेषक (रसायन), मिट्टी जाँच प्रयोगषाला, गया  9709046977

3 श्री चन्द्रभुषण शाही सहायक कृषि पदाधिकारी, वनस्पति, जिला कृषि कार्यालय, गया  8210184975

4 श्री संजय कुमार कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया  9939407481

5 श्री दयानन्द प्रसाद कृषि समन्वयक, जिला कृषि कार्यालय, गया  9934890032

There is no shortage of urea in Gaya district: गया जिले में यूरिया की कमी नहीं, AnjNewsMedia
Only on AnjNewsMedia ! Watch on YouTube 

Helpful Gaya DM | Ground Report Special : 7 PM | Today Evening | 06.02.2022 | Pls Watch

किसानों के द्वारा उपरोक्त किसी भी नम्बर पर षिकायत करने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। उपरोक्त नम्बरों पर की गई षिकायतों की जाँच एवं औचक छापामारी पाये जाने पर अबतक तीन उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसके अतिरिक्त 30 उर्वरक प्रतिष्ठानों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है। 4 उर्वरक प्रतिष्ठानों को निलंबित किया जा चुका है तथा 23 उर्वरक प्रतिष्ठानों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। 

जिन उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, उनके नाम है (1) मे॰ शिवम ट्रेडर्स, विशुनगंज, (2) मे॰ कृषि केन्द्र, विशुनगंज एवं (3) मे॰ किसान भंडार, कुजापी सभी नगर प्रखंड। जिन उर्वरक प्रतिष्ठानों की उर्वरक अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है, उनमें से कुछ नाम है (1) मे॰ गोपाल शरण सिंह, चुरी जमुने (2) मे॰ कृषि केन्द्र, विशुनगंज (3) मे॰ किसान भंडार, कुजापी, (4) मे॰ शिवम ट्रेडर्स, विशुनगंज सभी नगर प्रखंड, (5) मे॰ विराट इन्टरप्राईजेज, दरियापुर, शेरघाटी प्रखंड आदि। उपरोक्त सभी कार्रवाई रबी 2021-22 में की गयी है। इसके पूर्व इसी खरीफ मौसम में 1 उर्वरक कम्पनी सहित 5 उर्वरक प्रतिष्ठानों विरुद्ध भी कार्रवाई दर्ज करायी जा चुकी है।

भारतरत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा

श्रद्धांजलि

भारतरत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया कांग्रेस पार्टी, महीनों से बीमार चल रहीं भारतरत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन पर स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय में कांग्रेस पार्टी एवम् कांग्रेस सेवादल के नेता, कार्यकर्ता का कैंडल जलाकर एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव अमरजीत कुमार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, श्रवण पासवान, असरफ इमाम, नौशाद खान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान, आदि ने कहा कि आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से सम्पूर्ण भारतवासी मर्माहत एवम् शोकाकुल है, इनकी मृत्यु के बाद भारत सरकार ने दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

नेताओं ने कहा की *मेरी आवाज ही पहचान है* वाकई इनकी मधुर आवाज सुन कर करोड़ों लोग कभी झूमने, कभी मन मुग्द, कभी आंखों से आंसू निकल जाते थे।

नेताओं ने कहा की देश की १३५ करोड़ जनता इन्हे दिलों, जान से चाहती और प्यार करती थी, इनकी मृत्यु के बाद इनकी भरपाई संभव प्रतीत नहीं होता है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!