Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी

जिलाधिकारी त्याग ने कहा हतोत्साहित या डरने की कोई बात नहीं

हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं, केंद्र व राज्य सरकार की ठोस पहल सकारात्मक 

सदर एसडीओ सहित वजीरगंज के बीडीओ एवं सीओ उनके परिजनों से मिले

यूक्रेन में फंसे इंडिया के छात्रों का सकुशल वापसी का सिलसिला जारी : केंद्र सरकार 


Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
खास गाइडलाइन दिए जिलाधिकारी त्यागराजन

बिहार : सूबे बिहार के गया जिले के डीएम त्यागराजन ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर पर जा कर भरोसा दिलाया की  अब परेशान होने की जरुरत नहीं, केंद्र और राज्य सरकार की ठोस सकारात्मक पहल जारी है। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को इस तरह से आश्वस्त किया कि भारत सरकार द्वारा बारी- बारी से वहां फंसे छात्र सकुशल घर पहुंचेंगे, अब कोई चिंता की बात नहीं। बहुत जल्द ही बच्चों को सकुशल घर तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि आपको अपने बच्चों के बारे में किसी प्रकार का कोई अपडेट मिलता है, तो ज़िला प्रशासन से साझा कर सकते हैं। जिलाधिकारी त्याग ने कहा हतोत्साहित या डरने की कोई बात नहीं। परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार की विशेष पहल अनवरत जारी है। 
Advertisement

Watch the video on the link below | नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देखें | Now watch on AnjNewsMedia YouTube channel | अब अंज न्यूज मीडिया यूट्यूब चैनल पर देखें……….. Watch the video on the link below | नीचे दिए गए लिंक पर वीडियो देखें :- 

Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
यूक्रेन में फंसे छात्रा के परिजन से मिलते
गया सदर एसडीओ एवं वजीरगंज सीओ व अन्य

गया ज़िले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के भी कुछ छात्र यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गए थे वे अब सुरक्षित तरीके से इंडिया वापस होने लगे हैं। जाहिर हो वजीरगंज के सुदूरवर्ती इलाके से यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गईं थीं अनिशा कुमारी एवं कृषि भारद्वाज। ज्ञात हो वजीरगंज की अनिशा कुमारी इंडिया के लिए रवाना हो चुकी है। वे अब जल्द ही अपना घर पहुँच जाएगीं।

Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
यूक्रेन में फंसे छात्रा के परिजन से मिले
गया के सदर एसडीओ 

इस मसले को लेकर आज सदर एसडीओ सहित वजीरगंज के बीडीओ एवं सीओ ने उन छात्रों के परिजनों से मिले, और उनका हलचल लिया।  

यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों/नागरिकों के परिजनों से मिलकर उनसे संबंधित जानकारी प्राप्त किया एवं उन्हें आश्वासन दिया कि उनके छात्र अब सकुशल घर पहुंचेंगे, उनके कुशल वापसी के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
यूक्रेन में फंसे छात्रा के परिजन से मुलाकात किये
वजीरगंज बीडीओ एवं सीओ

प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ ने उन छात्रों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम से अवगत कराया एवं उनसे भी उनकी जानकारी प्राप्त किया। 

Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन से भेंट किये
वजीरगंज बीडीओ एवं सीओ

जाहिर हो यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों/नागरिकों के परिजनों से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु बीते दिनों ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वरीय पदाधिकारियों यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच), नगर आयुक्त, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ बैठक कर सभी को क्षेत्र में जाकर यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों/नागरिको के परिजनों से मुलाकात करने का निदेश दिया गया था। इसी कड़ी में आज सदर एसडीओ सहित वजीरगंज के बीडीओ एवं सीओ ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से उनके आवास पर जाकर मिले, और उनका हलचल जाने।

Ukraine and DM, SDO and Wazirganj BDO- CO, GAYA- Return of students of Wazirganj trapped in Ukraine : यूक्रेन में फंसे वजीरगंज के छात्रों की वापसी, AnjNewsMedia
Anj News Media : Tez Khabar ! Jordar Khabar

यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों/नागरिकों के परिजनों से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने हेतु गया सदर एसडीओ समेत वजीरगंज के बीडीओ एवं सीओ ने वजीरगंज अंचल के छात्रों के परिजनों से  भेंट-मुलाकात  की और उन्हें सरकार द्वारा उठाए जा रहे जनहितकारी कदम से अवगत कराया एवं उनसे भी जानकारी प्राप्त की।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!