UPSC Exam | {UPSC परीक्षा- 2023} | (गया में 15 केंद्रों पर होगी UPSC Exam: DM) | [Today News]- Anj News Media

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी UPSC की Exam, परीक्षा कल ! प्रशासनिक तैयारी पूरी

UPSC Exam | {UPSC परीक्षा- 2023} | (गया में 15 केंद्रों पर होगी UPSC Exam: DM) | [Today News]- Anj News Media
DM ने किया UPSC Exam 2023 की तैयारी की समीक्षा

गया : जाहिर हो Union Public Service Commission (संघ लोक सेवा आयोग), नई दिल्ली द्वारा कल 28.05.2023 को होगी UPSC प्रारंभिक Exam.

Exam आयोजन एवं संचालन हेतु समाहरणालय सभागार में DM डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।

ब्रीफिंग में बताया गया कि UPSC Exam के लिए गया जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उक्त केंद्रों पर आयोजित की जाएगी UPSC Exam. जो निम्न प्रकार है :-                 

Advertisement

  •           1. गया कॉलेज एमबीए ब्लॉक ।
  •           2. गया कॉलेज सी०वी० रमन ब्लॉक।
  •           3. गया कॉलेज ए० आर० किदवई भवन।
  •           4. गया कॉलेज मानविकी ब्लॉक।
  •           5. टी० मॉडल इंटर स्कूल।
  •           6. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक ए
  •           7. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक B)।
  •           8. परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर।
  •           9. शताब्दी पब्लिक स्कूल, गया।
  •           10. जगजीवन महाविद्यालय मानपुर ब्लॉक ए।
  •           11. जगजीवन महाविद्यालय मानपुर ब्लॉक बी गया।
  •           12. ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, केंदुई, गया।
  •           13. डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल रोड मानपुर, गया।
  •           14. प्लस टू हरिदास सेमिनरी सरकार बस स्टैंड।
  •           15. मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई गया।

उक्त परीक्षा केंद्रों पर दिनांक- 28.05.2023 (रविवार) को दो पालियों में परीक्षा लिया जाना है। प्रथम पाली, जो पूर्वाह्न 09:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 02:30 से अपराह्न 04:30 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 7096 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 1-1 निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षी पदाधिकारी (इंस्पेक्टिंग ऑफिसर) को निर्देश दिया गया कि अपने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रबंध के संबंध में सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर लेंगे एवं परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए नियंत्रण कक्ष को सुयोग्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

ब्रीफिंग में बताया गया कि 02-02 सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति सभी परीक्षा केंद्रों पर की गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि

  •            ● परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। 
  •            ● सभी व्यवस्थाएं यथा बेंच, डेस्क, बिजली, पंखा, ठंडा पानी, शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच कर लेंगे। गर्मी अधिक है यथासंभव पानी की पूरी मुकम्मल व्यवस्था, वेंटिलेटर युक्त कमरा में पंखा की व्यवस्था रखेंगे।
  •            ● यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा का संचालन त्रुटि रहित हो।
  •            ● परीक्षा केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ साथ जनरेटर की भी व्यवस्था रखे। सभी कमरों में दीवाल घड़ी लगवाना सुनिश्चित करे।
  •            ● परीक्षा केंद्र के परिसर एवं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल/ब्लूटूथ इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित है। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पाबंदी रखी गई है।
  •            ● सभी परीक्षार्थी का प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन फ्रिस्किंग कर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी एवं परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं का गहन फ्रिस्किंग कार्य हेतु परीक्षा केंद्रवार महिला पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षार्थियों का बैग एवं लगेज को फ्रिस्किंग पॉइंट के बाहर ही रखवा ना सुनिश्चित कराएंगे।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में तथा सभी बस स्टैंड/ टेंपो स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने के दौरान एवं परीक्षा देकर लौटने के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधित कोई दिक्कत ना हो, यह सुनिश्चित कराएं। 

सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित अवधि में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में समय-समय पर लगातार माइकिंग के माध्यम से परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारियां देते रहें। सभी परीक्षा केंद्रों के मेन एंट्रेंस गेट एवं परीक्षा केंद्र के अंदर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर के अनुसार बैठने संबंधी सीट प्लान रूम नंबर इत्यादि विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित कराएंगे। 

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर ज़िला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग कुल 15 inspecting officer बनाया गया है। 

इसके साथ ही 41 सहायक पर्यवेक्षक,  05 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 03 जोनल दंडाधिकारी (उड़नदस्ता दल) की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई है। 

परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में चालू रहेगा, जिसके प्रभार में अजय कुमार सचिव बोधगया आयोजन क्षेत्र प्राधिकार बोधगया रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631-2222634 है।

ज़िला पदाधिकारी ने अधीक्षक एवं प्राचार्य, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया को निर्देश दिया कि आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु मेडिकल अस्पताल में पालीवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। 

साथ ही सिविल सर्जन, गया जयप्रकाश नारायण अस्पताल एवं प्रभावती अस्पताल तथा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/उप केंद्रों में उक्त अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एंबुलेंस के साथ करेंगे।

ब्रीफिंग में DDC, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्त्ता, Sadar SDO, DSO, DEO,  जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं  केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

– AnjNewsMedia Presentation 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!