शहरी क्षेत्रों पर टीकाकरण हेतु विशेष फोकस करने का दिया गया निर्देश : DM
Advertisement
■ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, केयर इंडिया, यूनिसेफ, डब्ल्यू०एच०ओ० सभी अधिकारी क्षेत्र में जाकर टीकाकरण का मुआयना करेंगे
■ जीविका द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विशेष मोटिवेट किया जाएगा
■ टीकाकरण के क्षेत्र में जिला प्रशासन के अपेक्षाओं को पूरा करें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी
■ आवश्यकता अनुसार शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र स्थल बढ़ावे
गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा टीकाकरण महाअभियान की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि वह कल दिनांक 22 जून को सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिविल सर्जन से लेकर डब्ल्यू०एच०ओ०, यूनिसेफ, केयर इंडिया इत्यादि के सभी पदाधिकारियों क्षेत्र भ्रमण पर रहते हुए टीकाकरण कार्य का अपने स्तर से पर्यवेक्षण करेंगे ताकि जिले में टीकाकरण का बेहतर परिणाम हो सके।
जिला पदाधिकारी ने जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों तथा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारियों को क्षेत्र में जाकर विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका दीदियों, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण महाअभियान के बारे में बतावें तथा उन्हें अधिक से अधिक टीका लेने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र स्थल आवश्यकता अनुसार बढ़ाने का निर्देश दिया।