लंबित योजनाएं को निपटाने के लिए विधायक प्रेम ने डीएम अभिषेक के साथ की गहन विमर्श
Advertisement
गया : ज़िले के विभिन्न समस्याओं एवं लंबित योजनाएं के लेकर सभापति याचिका समिति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार ,गया ज़िला पदाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह के साथ बातचीत गया समाहरणालय कक्ष में की गई।डॉ कुमार ने कोरोना महामारी को देखते हुये, वैक्सीन एवं कोरोना टेस्टिंग पंचायत स्तर पर व्यवस्था की जाए,जिससे ज्यादा से ज्यादा जाँच एवं वैक्सीन ले सके।भीषण गर्मी को देखते हुए बंद पड़े चापाकल ,एवं जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए। गया के गांधी मैदान को स्वच्छ और सुंदर बनाने के दृष्टिकोंण से पटना के गाँधी मैदान के तर्ज पर रख रखाव हेतु कमिटी बनाकर मोनेटरिंग की जाए। गया विष्णु नगरी में चल रहे ऑटो चालक के हड़ताल से आने वाले पर्यटकों को कठिनाई को देखते हुए इस समस्या के समाधान हेतु विस्तृत बात की गई।पूर्व में गया शहर के 32 सड़को का पथ निर्माण में शामिल किया गया, बाद में 24 सड़कों को शामिल हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई।गया शहर के सभी व्यावसायिक क्षेत्रो में cc tv कैमरा सहित प्रमुख स्थानों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना के लिये चर्चा की गई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लंबित योजनाएं के बारे में एक एक योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। चर्चा के बाद ज़िला पदाधिकारी गया के द्वारा अस्वस्थ करते हुए सभी मामलों की स्वयं मोनेटरिंग के लिये संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर माननीय डॉ कुमार को सारी जानकारी दी जाएगी। लेकिन टेम्पो हड़ताल पर डॉ कुमार के द्वारा अविलंब हड़ताल खत्म करने के पहल पर ज़िला पदाधिकारी गया के द्वारा बतलाया गया कि सिर्फ एक जगह विष्णुपद में पार्किंग शुल्क ली जाएगी,और अगर दूसरे जगह पर ली जाएगी तो तुरंत सदर अनुमंडल पदाधिकारी गया या अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना दे। डॉ कुमार ने ऑटो चालक से अपील की अविलंब हड़ताल वापस ले, हर समस्या में मैं आपके के साथ हु। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा, ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर,अतिपिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू कुमार चंद्रवंशी शामिल थे।
➖AnjNewsMedia