गया, 13 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) बम में विस्फोट Visfotak बारूद हुआ बरामद। जख्मी हालत में अपराधकर्मी की हुई गिरफ़्तारी। SSP Gaya ने की कार्रवाई।
Visfotak | SSP Gaya
Advertisement
| टोटो में विस्फोट मामले की हो रही गहन जाँच

उक्त अपराधिक मामला 12.08.2023 को घटी। जाहिर हो गत संध्या में थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना को सूचना मिली कि गोपालपुर-सैपुर झारखण्ड रोड सोने खाप मोड़ के पास एक टोटो में सवार होकर तीन अपराधकर्मी बम ले कर जा रहे थे कि अचानक ले जा रहे बम में विस्फोट हुआ।
गया एसएसपी आशीष भारती की सक्रिय मुहिम निरंतर रंग ला रही है। जिससे अपराधी पकड़े जा रहे हैं और नित्य दिन अपराध नियंत्रित हो रहा है। जो एसएसपी की त्वरित कार्रवाई की कामयाबी है। उनकी सक्रियता से अबतक कई छोटे- बड़े एवं हार्डकोर नक्सल अपराधी पकड़ा जा चूका है।
जिसके बाद तीनों अपराधकर्मी जख्मी हो गये तथा इधर उधर भागने लगे। Visfotak का मलबा गया पुलिस को मिली है। जिसकी गहन तहकीकात की जा रही है
उक्त प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना के द्वारा तत्क्षण वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को सूचना दिया गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार थाना के सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर भाग रहे अपराधकर्मियों को जख्मी अवस्था में पकड़ा गया।
Visfotak | SSP Gaya | गिरफ्तार हुआ तीनों जख्मी अपराधकर्मी

घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात घटना स्थल से Visfotak का विस्फोट हुए बम का अवशेष एवं टोटो बरामद किये। पकडाये अपराधकर्मी का नाम/पता पूछने पर 01. बसंत चौहान, पे0 ब्रहामदेव चौहान, 02. विजय मांझी, पे0 धोबी मांझी, दोनों सा0 मोहब्बतपुर, 03. प्रकाश चौहान, पे0 कैलू चौहान, सा0 कुशी, सभी थाना शेरघाटी जिला गया बताया गया।

गिरफ्तार तीनों जख्मी अपराधकर्मी को पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडल स्वास्थ केन्द्र,शेरघाटी में प्राथमिक ईलाज करवाया जा रहा है। इस संबंध में शेरघाटी थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Visfotak | 2023 विस्फोटक कांड गया | गिरफ्तार अपराधकर्मी बसंत चौहान का अपराधिक इतिहास
-
01. मदनपुर थाना कांड संख्या 18/19, दिनंाक 06.05.19 धारा 302/394/397/34 भा0द0वि0।
02. मदनपुर थाना कांड संख्या 228/22, दिनांक 16.05.2022 धारा 461/379/411 भा0द0वि0।
03. मदनपुर थाना कांड संख्या 109/19, दिनांक 20.05.2019 धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
04. शेरघाटी (डोभी) थाना कांड संख्या 314/11, दिनांक 27.09.2011 धारा 395 भा0द0वि0।
इसके अतिरिक्त शेष दो अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।