Wazirganj Thana- Caused the land dispute Rangdari : भूमि विवाद का कारण बना रंगदारी

भू-स्वामी ने वजीरगंज थाने में की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज

गया : वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भरेती गांव में भूमि विवाद गहरा गई है। भूमि के मालिक अजय विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत वजीरगंज सीओ सहित थाने में की है लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है। 

Advertisement
अजय विश्वकर्मा का निजी जमीन का मामला है। परन्तु असामाजिक तत्व के लोग ने उनके साथ जबरदस्ती कर रहा है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने वजीरगंज सीओ सहित थाने में की है। शिकायत करता भू- स्वामी अजय ने अपने आवेदन में लिखा है कि असामाजिक तत्व के लोग ने रंगदारी के रूप में 5 लाख की मांग की है। इसी क्रम में मेरे साथ मारपीट भी की है।  जो सरासर गलत है।

Wazirganj Thana- Caused the land dispute Rangdari : भूमि विवाद का कारण बना रंगदारी, AnjNewsMedia
निजी जमीन का मामला

उसने कहा जमीन मेरी है, वह जबरन रास्ता की मांग करता है। रंगदार ने मुझे धमकाते हुआ कहा कि रंगदारी दो तब घर बनाने देंगे। भू- स्वामी अजय विश्वकर्मा ने  कहा रंगदार ने मेरे चहारदीवारी को थोड़ कर ध्वस्त कर दिया।

Wazirganj Thana- Caused the land dispute Rangdari : भूमि विवाद का कारण बना रंगदारी, AnjNewsMedia
वजीरगंज सीओ सहित
थाने में पड़ा आवेदन

उसके इस रवैय्या से तंग आकर न्याय के लिए वजीरगंज सीओ सहित थाने में आवेदन दिया हूँ ताकि हमें न्याय मिल सके। वह मेरी निजी जमीन है। बिना मतलब के विवाद खड़ा किये हुए है।

Wazirganj Thana- Caused the land dispute Rangdari : भूमि विवाद का कारण बना रंगदारी, AnjNewsMedia
घर बनाने के लिए एक रंगदार मांग रहा रंगदारी
रंगदार के खिलाफ वजीरगंज थाने में मामला दर्ज

वह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय जयराम विश्वकर्मा के नाम से है। जो करीब 45 साल पुरानी है। पहले वह गढेनुमा था। जिसे भरा गया है। मेरे जमीन के बगल से कोई कई रास्ता नहीं गया है। असामाजिक तत्व के लोग रंगदारी मांगते है। जो नाजायज है। घर निर्माण में वह बाधा डाल रहा है। वह असामाजिक तत्व मेरे परिवार के लिए खतरा बन गया है। जिसका नाम आवेदन में दर्ज है।

Pls Watch The Video :-


– AnjNewsMedia 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!