भू-स्वामी ने वजीरगंज थाने में की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज
गया : वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित भरेती गांव में भूमि विवाद गहरा गई है। भूमि के मालिक अजय विश्वकर्मा ने इसकी शिकायत वजीरगंज सीओ सहित थाने में की है लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।
निजी जमीन का मामला |
उसने कहा जमीन मेरी है, वह जबरन रास्ता की मांग करता है। रंगदार ने मुझे धमकाते हुआ कहा कि रंगदारी दो तब घर बनाने देंगे। भू- स्वामी अजय विश्वकर्मा ने कहा रंगदार ने मेरे चहारदीवारी को थोड़ कर ध्वस्त कर दिया।
वजीरगंज सीओ सहित थाने में पड़ा आवेदन |
उसके इस रवैय्या से तंग आकर न्याय के लिए वजीरगंज सीओ सहित थाने में आवेदन दिया हूँ ताकि हमें न्याय मिल सके। वह मेरी निजी जमीन है। बिना मतलब के विवाद खड़ा किये हुए है।
घर बनाने के लिए एक रंगदार मांग रहा रंगदारी रंगदार के खिलाफ वजीरगंज थाने में मामला दर्ज |
वह जमीन मेरे पिता स्वर्गीय जयराम विश्वकर्मा के नाम से है। जो करीब 45 साल पुरानी है। पहले वह गढेनुमा था। जिसे भरा गया है। मेरे जमीन के बगल से कोई कई रास्ता नहीं गया है। असामाजिक तत्व के लोग रंगदारी मांगते है। जो नाजायज है। घर निर्माण में वह बाधा डाल रहा है। वह असामाजिक तत्व मेरे परिवार के लिए खतरा बन गया है। जिसका नाम आवेदन में दर्ज है।
Pls Watch The Video :-
– AnjNewsMedia