थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा है शराब
वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी मिली शराब की बोतलें
Advertisement
थानेदार और वजीरगंज प्रशासन पर उठा सवालिया निशान
नीतीश- तेजस्वी सरकार तक ले जायेंगे यह मामला : RJD LEADER वीरेंद्र
वजीरगंज में सिर्फ कहने भर का है शराबबंदी
गया : वजीरगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में हर दिन लग रहा शराबियों एवं गँजेरियों की अड्डा। ब्लॉक प्रशासन मौन। अंचल गार्ड का आवास एवं मंदिर के निकट देखी जा रही शराब की बोतलें।
![]() |
| राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह ने लगाई आरोप |
राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह ने शराबबंदी कानून लागू होने के बाबजूद सरकार विरोधी रवैये एवं लापरवाही के विरुद्ध प्रशाशनिक पदाधिकारी की निंदा किया है। उन्होंने DM से मांग किया है की शराबबंदी लागू है फिर शराब की बोतलें वजीरगंज ब्लॉक परिसर में कहाँ आई। जो जाँच का विषय है।
![]() |
| वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी गई शराब की बोतलें |
इससे साफ़ पता चलता है कि वजीरगंज में शराब की होम डेलीवरी निरंतर जारी है। जिसका नमूना है ब्लॉक परिसर में फेंकी गई शराब की बोतलें। वजीरगंज के थानेदार की लापरवाही से वजीरगंज में बेरोकटोक बिक रहा है शराब। शराब की बिक्री पर रोक लगाने में थानेदार विफल हैं।
![]() |
| ब्लॉक परिसर का शिवालय बना शराबियों का अड्डा थानेदार की लापरवाही हुई उजागर |
वहीं, ब्लॉक प्रशासन भी लापरवाही के शिकार हैं। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले थानेदार एवं वजीरगंज ब्लॉक के पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी करवाई की भी मांग जिलाधिकारी से की है। राजद प्रदेश महा सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा जबतक वजीरगंज के थानेदार और ब्लॉक पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी। तबतक हम शांत नहीं बैठेंगे।
![]() |
| वजीरगंज ब्लॉक परिसर में बिखरा हुआ शराब की बोतलें |
इस खुलेआम शराब बिक्री के धंधे को नीतीश-तेजस्वी की सरकार तक पहुंचायेगें। वजीरगंज के थानेदार और प्रशासन की मिली भगत से वजीरगंज में शराब खुलेआम बिक रही है। जिसका उदाहरण है वजीरगंज ब्लॉक परिसर में बिखरा हुआ शराब की बोतलें।
उन्होंने आगे कहा इस मामले में थानेदार की हो रही है मोटी कमाई। थानेदार की शह पर ही हो रही है शराब की बिक्री। इस में कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा आखिर ! ब्लॉक प्रशासन मौन क्यों है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख़्यमंत्री तेजस्वी यादव तक पहुंचाएंगे।
– AnjNewsMedia Presentation
![Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgSK9qgZfQi-txSVeIEisvUDRzLRrzRSAv1I0d4n-0J5E3VnMyfRfZFOK-SdzlFDqTOe7sceGIFPXGGLEBV9fBuqfbXsW54x54i5YNOSes9KiQ3y1GRuwP2YEQ6aOvC4DOEut3PvlMMKdPQaM3UzLHvy8EUqRZM-_dvoudzEtAeQb7AHGRu0LgHt_hD/w400-h300/WhatsApp%20Image%202022-12-26%20at%206.05.14%20PM.jpeg)
![Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg9tqbGybAmzN8PNqBR4Io9pr58oXaxhn8quxf9iscRYKU2m4W6HhjVst7_t_TPqR-uhHuPlRuLaWqBgQA39D-_Kf4Jpd74daxj3nnz7kfycshSaioBXbGK04GccO7s1gzIbcPUo9-1x7oI0X7_V7zdT3o3ql4QVqIPwo6tTGi7b8wvVeUcCx1d7lPe/w400-h380/WhatsApp%20Image%202022-12-27%20at%202.28.54%20PM.jpeg)
![Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgCfUFwzfm46jU-2olgtqojL-s-394Tvkxo1DRA8QY3-8njL-RG3c0Gu8cQdih7HFRwx1CMl_1znNwAw1SU_vz68Dvx19xioEatw0KL6IfHlrXzUYYb-fwn3d9ki3W7MY-aFbZ6Ca7QJ9RFo8NNc2Z9-DZzC9N6scSJubpLBMp4OMFyhjbpWBjGGWKj/w300-h400/WhatsApp%20Image%202022-12-26%20at%206.06.23%20PM.jpeg)
![Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEix7KZt2RHnhSDA4F3IUEYKajyMDdt2pe6IC41FLQA4-IykEEF0f49qBqe7pYllc45PXiciiEZeh-TZEZMib5C2g0eQ8i7nYyqRTQPkGa5yleRPDVVzztD-OpVyEKWR5rGfGuMsS38y-Fc1wrbAtYmsZtIAivjvE_sIMhzqsEePmx4Sl156Rgr9ATzs/w300-h400/WhatsApp%20Image%202022-12-26%20at%206.04.43%20PM.jpeg)
![Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjL5Rua00HDj94U74mvEsSQxEBunUobrph65lyuGLzLxBLnjl13cPlTvgt1GfXDwVkct1FsGd6O8C48i_MhrtWIgQkIlNZoaq-TM9H8tcXHyV-Beyz-5TMNvC5Hw-J7168E_LCIo1jZ3IEoMISdfzUKcGcj117RY0j6Dwffipj7oxLC8wRBfaZu9aye/w300-h400/WhatsApp%20Image%202022-12-26%20at%206.06.04%20PM.jpeg)