Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia

थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा है शराब

वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी मिली शराब की बोतलें
Advertisement

थानेदार और वजीरगंज प्रशासन पर उठा सवालिया निशान

नीतीश- तेजस्वी सरकार तक ले जायेंगे यह मामला : RJD LEADER वीरेंद्र

वजीरगंज में सिर्फ कहने भर का है  शराबबंदी 

Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia
वजीरगंज ब्लॉक का मामला !
शराबबंदी में भी ब्लॉक परिसर में मिली शराब की बोतलें
आखिर ! 
ब्लॉक परिसर में कहां से आई शराब की बोतलें
शराबबंदी में भी वजीरगंज में मिल रही है शराब की बोतलें
जो थानेदार और ब्लॉक पदाधिकारी पर उठा रहा है प्रश्न ? 

गया : वजीरगंज प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में हर दिन लग रहा शराबियों एवं गँजेरियों की अड्डा। ब्लॉक प्रशासन मौन। अंचल गार्ड का आवास एवं मंदिर के निकट देखी जा रही शराब की बोतलें।

Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia
राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह ने लगाई आरोप

राजद के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह ने शराबबंदी कानून लागू होने के बाबजूद सरकार विरोधी रवैये एवं लापरवाही के विरुद्ध प्रशाशनिक पदाधिकारी की निंदा किया है। उन्होंने DM से मांग किया है की शराबबंदी लागू है फिर शराब की बोतलें वजीरगंज ब्लॉक परिसर में कहाँ आई। जो जाँच का विषय है।

Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia
वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी गई
शराब की बोतलें 

इससे साफ़ पता चलता है कि वजीरगंज में शराब की होम डेलीवरी निरंतर जारी है। जिसका नमूना है ब्लॉक परिसर में फेंकी गई शराब की बोतलें। वजीरगंज के थानेदार की लापरवाही से वजीरगंज में बेरोकटोक बिक रहा है शराब। शराब की बिक्री पर रोक लगाने में थानेदार विफल हैं।

Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia
ब्लॉक परिसर का
शिवालय बना शराबियों का अड्डा
थानेदार की लापरवाही हुई उजागर

वहीं, ब्लॉक प्रशासन भी लापरवाही के शिकार हैं। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले थानेदार एवं वजीरगंज ब्लॉक के पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी करवाई की भी मांग जिलाधिकारी से की है। राजद प्रदेश महा सचिव वीरेंद्र सिंह ने कहा जबतक वजीरगंज के थानेदार और ब्लॉक पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी। तबतक हम शांत नहीं बैठेंगे।

Wazirganj TOP LATEST | {वजीरगंज के थानेदार के मिलीभगत से वजीरगंज में बिक रहा शराब} [वजीरगंज ब्लॉक परिसर में फेंकी हुई मिली शराब की बोतलें, आखिर ! कहां से आई बोतलें] (वजीरगंज में शराबबंदी सिर्फ कहने भर का)- AnjNewsMedia
वजीरगंज ब्लॉक परिसर में
बिखरा हुआ शराब की बोतलें

इस खुलेआम शराब बिक्री के धंधे को नीतीश-तेजस्वी की सरकार तक पहुंचायेगें। वजीरगंज के थानेदार और प्रशासन की मिली भगत से वजीरगंज में शराब खुलेआम बिक रही है। जिसका उदाहरण है वजीरगंज ब्लॉक परिसर में बिखरा हुआ शराब की बोतलें। 

उन्होंने आगे कहा इस मामले में थानेदार की हो रही है मोटी कमाई। थानेदार की शह पर ही हो रही है शराब की बिक्री। इस में कोई दो राय नहीं है। उन्होंने कहा आखिर ! ब्लॉक प्रशासन मौन क्यों है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख़्यमंत्री तेजस्वी यादव तक पहुंचाएंगे।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!