WazirganjNews{नगर में जनता की चहेता प्रत्याशी अजीत आया}(वजीरगंज नगर पंचायत )[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia

  जनता की चहेता युवा उम्मीदवार अजीत की तूफानी चुनावी दौरा

Contents hide
1 जनता की चहेता युवा उम्मीदवार अजीत की तूफानी चुनावी दौरा
1.1 अजीत कुमार उर्फ़ सूरज ! मुख्य पार्षद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में सक्रिय

अजीत कुमार उर्फ़ सूरज ! मुख्य पार्षद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में सक्रिय

वजीरगंज नगर पंचायत में जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी अजीत 

 वजीरगंज नगर पंचायत के 
Advertisement
मुख्य पार्षद के प्रत्याशी हैं युवानेता अजीत 

नगर पंचायत वजीरगंज की चुनावी हवा को उसने अपनी ओर मोड़ी 

लोग अजीत कुमार उर्फ़ सूरज के चुनावी प्रचार- प्रसार में उतर गए हैं, उनके साथ समर्थकों की हुजूम है, वे मुख्य पार्षद के हैं मजबूत उम्मीदवार जनता- जनार्दन उन्हें दे रहे हैं जीत की आशीर्वाद 

 सामूहिक रूप से उन्हें चुना गया है मुख्य पार्षद का प्रत्याशी, वजीरगंज नगरवासियों की उन पर टिकी उम्मीद 

कोई नहीं है टक्कर में : भावी प्रत्याशी अजीत ने कहा

gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia
अजीत कुमार उर्फ़ सूरज चुनावी प्रचार में उतरे
मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हैं युवानेताअजीत
उन्हें मिल रहा है वोटरों का अपर समर्थन

गया : वजीरगंज नगर पंचायत आम चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार जोरों पर है। क्योंकि प्रथम चरण का चुनाव आगामी 10 अक्टूबर को होना है। इसके मद्देनजर वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उम्मीदवार अजीत कुमार सूरज की तूफानी चुनावी प्रचार जारी है।  इलाके में चुनावी हवा गर्म है। चुनाव में भाग्य आज़माने के लिए चुनावी मैदान में हैं। जनसंपर्क अभियान तूफानी मोड़ ले चुका है। वजीरगंज की चुनावी हवा अब सुनामी बन चुकी है।
gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia
जनता की चहेता प्रत्याशी अजीत
युवानेता अजीत कुमार सूरज ! वजीरगंज के लिए सूरज सा निकल कर आये हैं। जो वजीरगंज नगर पंचायत को विकास को और भी विकसित करेंगे, ऐसी उनकी सोच है। वे ठाने हैं वजीरगंज को चकाचक बनाने का। वक्त आ गया है ! उन्हें भारी बहुमत देकर जीतने का। चुनाव प्रचार में निकले युवानेता अजीत कुमार सूरज ने वोटरों से वोट देने की अपील करते चल रहे हैं। वे कहते हैं आप हमें वोट दें, मैं आपको विकास दूंगा। यदि हमें मौका मिला तो हम वजीरगंज को जन्नत सा बना देंगे। इस उपेक्षित वजीरगंज नगर पंचायत में स्वर्ग उतर दूंगा।   
gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia
महिला वोटर से आशीर्वाद लेते
भावी प्रत्याशी अजीत कुमार सूरज

नगर पंचायत वजीरगंज के कर्मठ, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार हैं युवानेता अजीत कुमार उर्फ़ सूरज। वे अपनी चुनावी क्षेत्र में जनसम्पर्क में जुटे हुए हैं। डोर-टू-डोर तूफानी संपर्क करते हुए वोटरों से पास जा रहे हैं। क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हैं युवानेता अजीत। जनता उन्हें जीत की आशीर्वाद दे रही है। 

gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia
वजीरगंज नगर पंचायत में अजीत को मिल रहा भारी समर्थन
शहर के लोग हुए गोलबंद
मुख्य पार्षद के कर्मठ उम्मीदवार हैं 
अजीत
प्रचार के दौरान समर्थकों के बीच युवा प्रत्याशी अजीत सूरज
क्षेत्र में उन्हें मिल रहा है चट्टानी बहुमत !
इसी लिए वे कहते है कोई नहीं है टक्कर में।   

जाहिर हो नगर पालिका चुनाव की घोषणा होते हीं वजीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बनी हुई है। लोग का मूड चुनावी हो चुके है। चौक- चौराहों पर चुनावी सरगर्मी है। इस दौरान चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं युवा नेता अजीत। वे कहते हैं कोई नहीं है टक्कर में। वे लंगोटा कसे पहलवानी के लिए चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं। वे कहते हैं जनता- जनार्दन हमें दिल से जीत आशीर्वाद दे रहे हैं। हमें पक्का भरोसा है जीत की। मेरे साथ चुनौती ही नहीं है। क्योंकि हम गरीब- गुरूया की आवाज हैं। गरीबों की सेवा हीं मेरा धर्म है। 

gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia

फिर भी थोड़ा चुनावी मुक़ाबला है। ज्ञात हो उनकी चुनावी भीड़ंत सुर्खियों में है। क्योंकि वे लोकप्रिय युवानेता हैं। और खास कर वे गरीबों के चहेता हैं। यही वजह है कि वे जनता को भा रहे हैं। इसी खासियत के वजह से लोग मुख्य पार्षद के पद पर युवक अजीत कुमार को सामूहिक रूप से उम्मीदवार बना कर चुनावी मैदान में उतरा है। आमजनों की सामूहिक शक्ति से बने उम्मीदवार को जीते को लेकर डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं उनके समर्थक। युवा कर्मठ उम्मीदवार अजीत के साथ बाजार के लोग उनके समर्थन में हैं। यही वजह है की वे जीत की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लोगों की चट्टानी हाथ के साथ वे निरंतर वोटरों की चहेता बन कर चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। 

gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia

ज्ञात हो 10 सितंबर को निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सूचना प्रकाशन होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया अगले 19 सितंबर तक निर्धारित है।

इसी कड़ी में अगले 20- 21 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। और अगले 22 से 24 सितंबर तक नाम वापसी होगी। इस तरह तिथि निर्धारित है।अगले 25 सितंबर को अभ्यार्थियों के अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। उसके उपरांत उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

gaya wazirganj news {नगर में उम्मीदवार अजीत आया}(नगर पंचायत वजीरगंज)[Candidates Latest News]- AnjNewsMedia
नगर पंचायत वजीरगंज की चुनावी हवा,सुनामी में बदला
वजीरगंज प्रखंड, गया, बिहार

अगले महीने यानि अक्टूबर 10 को मतदा न की प्रक्रिया होगी। उसके उपरांत मतगणना अगले 12 अक्टूबर को कराया जाएगा। 

इस दौरान मतदान सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित है।

ज्ञात हो वजीरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद का सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित है। यही वजह है कि वजीरगंज नगर पंचायत की चुनावी हवा बिल्कुल गर्म है। चुनावी प्रचार जोरों पर जारी है। मुख्य पार्षद के आरक्षित सीट पर आखिर, किसकी जीत होगी ! जनता की नजर अटकी है।

– ANJnewsMEDIA

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!