Welcome Bihar Lockdown

 लाॅकडाउन अपील

गया : जाहिर हो 5 मई से 15 मई तक बिहार में लाॅकडाउन रहेगा। प्रदेशवासियों से सादर निहोरा है इस लाॅकडाउन को सफल बनाने से ही सूबेवासियों को कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी। निर्देशों का अवश्य पालन कर चलें! यह लॉकडाउन बिल्कुल दवा सी है। जो कोरोना से बचने के लिए रामबाण सा है।

Advertisement

इसकी माँग AnjNewsMedia  ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर की थी। AnjNewsMedia ने पत्र में लिखा था लॉकडाउन, कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए अचूक दवा सी है। सरकार ने माँग पर अमल की और सूबे बिहार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन लगाई।

समझो, अब बिहार सुरक्षित होगा, और कोरोना का संक्रमण थमेगा। इसमें कोई दो राय नहीं। इस लॉकडाउन से बिहार सेहतमंद होगा। 

अक्षरजीवी, 

– Ashok Kumar Anj

World Recordi Journalist

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!