Welcomed : Bhutani Ji Khenpo In Bodhgaya, Gaya

*बोधगया मे हिज होलीनेस ऑफ भूटान का भव्य अभिनंदन*
Advertisement
गया : बुद्ध के ज्ञान स्थली पर हिज होलीनेस आफ भूटान जी खेम्पो(Je Khenpo) का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बिहार के कृषि मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल आर एल चोंगथु और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर ज़ोरदार हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी द्वारा खादा देकर हिज होलीनेस ऑफ भूटान का हार्दिक अभिनंदन किया गया। हिज होलीनेस ऑफ भूटान अपने साथ भूटान से आए हुए 39 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजगीर के लिए रवाना हो गए। 18 नंवबर तक राजगीर में उनका प्रवास रहेगा। उल्लेखनीय है कि 9 से 23 नवंबर 2018 तक भारत भ्रमण के साथ बिहार खासकर बोधगया, राजगीर और नालंदा का भ्रमण भारत और भूटान के बीच कूटनीतिक संबंध के 50 वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली मनाए जाने के अवसर पर किया जा रहा है। हिज होलीनेस ऑफ भूटान के साथ 39 लोगों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है। इस अवसर पर हिज होलीनेस द्वारा 11 नवंबर 2018 को राजगीर में भूटानी मंदिर के निर्माण का आधारशिला रखी जाएगी, 12 नवंबर को राजगीर में एक लांग प्रेयर भी करेंगे। हिज होलीनेस भूटान के Chief abbot of the Central Monastic Body of Bhutan हैं। जिनका प्रोटोकॉल हेड ऑफ स्टेट के बराबर माना जाता है। 

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र विनय कुमार, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!