{गया की लेटेस्ट खबरें} (बिहार जाति आधारित गणना)- [BEST TODAY NEWS LIVE]- ANJ NEWS MEDIA

जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य


{गया की लेटेस्ट खबरें} (बिहार जाति आधारित गणना)- [BEST TODAY NEWS LIVE]- ANJ NEWS MEDIA
DM ने की जाति आधारित गणना के
द्वितीय चरण के कार्य की तैयारी
अधिकारियों के साथ की बैठक 

गया :

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य आगामी 15 अप्रैल से 15 मई 2023 तक निर्धारित है। 

बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण का कार्य अच्छे ढंग से संपन्न हो, इसे लेकर मास्टर ट्रेनर, फील्ड मास्टर ट्रेनर एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने नामित प्रखंडों में आज भेजकर प्रखंडों/ नगर निकायों के प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

Advertisement

{गया की लेटेस्ट खबरें} (बिहार जाति आधारित गणना)- [BEST TODAY NEWS LIVE]- ANJ NEWS MEDIA
VC: द्वितीय चरण के गणना कार्य की व्यापक तैयारी जारी

प्रशिक्षण के दौरान छोटी मोटी जो भी समस्याएं अवगत कराई गई, उसे ऑन द स्पॉट निराकरण कराया गया ताकि द्वितीय फेज के दौरान घर-घर गणना करने जाने के दौरान कोई त्रुटि ना रहे।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जातीय गणना के द्वितीय चरण से संबंधित तैयारी की जानकारी बारी-बारी से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/ नगर निकाय के पदाधिकारियों तथा प्रखंड के नामित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से जानकारी ली गई।

उन्होंने कहा कि इस चरण में प्रत्येक परिवार/व्यक्ति के व्यक्तिगत, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक आंकड़े प्रपत्र और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से एकत्रित किये जायेंगे। गणना प्रपत्र में परिवार से आंकड़े लेकर उस परिवार के प्रधान का हस्ताक्षर प्राप्त करने के उपरांत सभी आंकड़े मोबाईल एप में प्रविष्ट किये जायेंगे। मोबाईल ऐप से यह आंकड़ा स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर एकत्रित होगा, जो बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों का प्रसंस्करण और प्रतिवेदन/ग्राफ/विवरणी आदि का निर्माण भी इसी पोर्टल से होगा।

गणना प्रपत्र और मोबाईल ऐप पर प्रत्येक परिवार के लिए एक ही क्रमांक होंगे। गणना के बाद सभी प्रपत्र को स्कैन कर मोबाईल के आंकड़े से टैग कर सॉफ्ट कॉपी में रख लिया जायेगा।

जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण (जो 15 अप्रैल से 15 मई तक की जानी है) का प्रशिक्षण बैचवार दिया जा रहा है। 

आज भी सभी प्रखंड और नगर निकाय में  सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी चार्ज पदाधिकारी, फील्ड ट्रेनर तथा आई०टी० सहायक द्वारा भाग लिया गया हैं। 

प्रशिक्षण में बिहार जाति आधारित गणना प्रपत्र की जानकारी दी गई। इस प्रपत्र में चार भाग है। 

लोकेशन कोड विवरणी गणना संकलन, कोड एवं विकल्प तथा परिवार के किसी सदस्य द्वारा घोषणा की जानकारी दी गई। प्रपत्र के भाग दो में कुल 17 प्रकार के प्रश्न है इसकी जानकारी प्रशिक्षण के समय दी गई। 

द्वितीय चरण में मोबाईल ऐप का भी उपयोग किया जाना है इससे संबंधित जानकारी भी आई०टी० प्रबंधक द्वारा दी गई।

अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के बाद सभी प्रगणक को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हर हाल में दिलवाए। सभी प्रगणक को मोबाइल फ्रेंडली बनाने हेतु हैंड्स ऑन ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं सामान्य जानकारी की वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जो सभी सुपरवाइजर तथा प्रगणक तक हर हाल में शेयर करें ताकि वीडियो तथा प्रेजेंटेशन देखकर पढ़कर भी प्रशिक्षित हो सकते हैं। 

उपलब्ध कराए गए वीडियो को देखकर स्टेप वार समझने में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि चार्ज वार किए जा रहे डेटाएंट्री को सभी वरीय पदाधिकारी इसकी लगातार मोनेटरी करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का एक से अधिक जगह पर डाटा एंट्री या गणना हो गया है, उस स्थिति में ऐप के माध्यम से डुप्लीकेसी को डिलीट करवाया जाएगा। 

इसके लिए ऐप में यह फंक्शन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के दिए गए पांच प्रपत्र तथा अन्य प्रशिक्षण मटेरियल को हर हाल में अच्छे तरीके से पढ़ ले ताकि फील्ड में जाने के दौरान काफी सहूलियत मिलेगी।

बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, ज़िला सांख्यिकी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्रेकिंग न्यूज़ (BREAKING NEWS) :- 

तिल की खेती

{गया की लेटेस्ट खबरें} (बिहार जाति आधारित गणना)- [BEST TODAY NEWS LIVE]- ANJ NEWS MEDIA
गया जिले में तिल की खेती

गया जिले में तिल की खेती बड़े पैमाने पर करने  का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत अभी 1000 एकड़ में गरमा तिल लगाया गया है।फसल काफी अच्छी है। किसान काफी खुश हैं।3000से 4000 क्विंटल सिर्फ गरमा मौसम में तिल का उत्पादन होगा इसके तुरंत बाद खरीफ मौसम में 5000 एकड़ में तिल लगाया जाएगा।इससे गया जिले में तिलकुट निर्माण से जूड़े व्यक्तियों को जिले में ही उच्च गुणवत्ता का तिल सस्ते मूल्य पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो जाएगा।

{Gaya Police Latest News} 

गया पुलिस सर्च अभियान

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

इस क्रम में दिनांक 03.04.2023 कोः-

01. बॉकेबाजार थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सोहराई भुईया, पे0 स्व0 मंगलदेव भुईया, सा0 नौवाखाप, थाना बॉकेबाजार, जिला गया को 10 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बॉकेबाजार थाना काण्ड संख्या 95/23, दिनांक 03.04.2023, धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।  

02. पंचानपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में लालु यादव, पे0 स्व0 सतेन्द्र यादव, सा0 मुबारखपुर, थाना वंशी, जिला अरवल को 35 ली0 देशी शराब, एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे पंचानपुर थाना काण्ड संख्या 234/23, दिनांक 03.04.2023, धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

03. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में राजेश मंडल, पे0 कारू मंडल, सा0 शेरघाटी, थाना शेरघाटी, जिला गया  को 50 ली0 देशी शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 338/23, दिनांक 03.04.2023, धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

04. विष्णुपद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर  03 ली0 विदेशी शराब, बरामद किया गया। इस संबंध मे विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 102/23, दिनांक 03.04.2023, धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

05. मगध विश्वविद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर  07 ली0 देशी शराब, बरामद किया गया। इस संबंध मे मगध विश्वविद्यालय थाना काण्ड संख्या 114/23, दिनांक 03.04.2023, धारा- 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

06. फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 420 ली0 विदेशी शराब, एवं एक टाटा मैजिक, बरामद किया गया। इस संबंध मे फतेहपुर थाना काण्ड संख्या 252/23, दिनांक 03.04.2023, धारा-30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज  कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में दिनांक 03.04.2023 कोः-

01. इमामगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु इमामगंज थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 02. ट्रैक्टर  बरामद किया गया है। इस संबंध में इमामगंज थाना कांड सं0 86/23 दिनांक 03.04.2023, धारा- 379/411 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

02. डेल्हा, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डेल्हा थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 02. ट्रैक्टर  बरामद किया गया है। इस संबंध में डेल्हा थाना कांड सं0 117/23 दिनांक 03.04.2023, धारा- 379/411 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। 

03. खिजरसराय, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु खिजरसराय, थाना को निर्देशित किया गया। 

इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 01. ट्रैक्टर  बरामद किया गया है। इस संबंध में खिजरसराय थाना कांड सं0 143/23 दिनांक 03.04.2023, धारा- 379/411 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सघन छापेमारी करने का दिया निर्देश- डीएम

{गया की लेटेस्ट खबरें} (बिहार जाति आधारित गणना)- [BEST TODAY NEWS LIVE]- ANJ NEWS MEDIA
अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई

गया, अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी के साथ साथ कठोर कार्रवाई की लगातार की जा रही है। जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा खनन विभाग के तमाम पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन की सूचना यदि कहीं से मिलती है तो संबंधित स्थान पर छापेमारी करने में कोताही ना बरतें। 

         गत रात्रि मानपुर गेरे क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक वाजिरगंज के संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई, जिसमें 4 हाईवा को पकड़ा गया जिसमें एक हाईवा स्टोन डस्ट, एक हाईवा बोल्डर तथा 2 हाइवा स्टोन चिप्स अवैध लदा पाया गया।

       वाहन संख्या Br45G0441 में खनन विभाग द्वारा 214238 रुपया, br02gb2364 में 258575 रुपये, jh10c b2239 में 274550 रुपये एवं br25g a1134 में 279875 रुपये फाइन दंड के रूप में अधिरोपित किया गया। इस प्रकार जिला खनन विभाग द्वारा कुल 1027238 रुपया फाइन की गई है।

         जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि उक्त चारों हाइवा वाहनों की कागजात जांच की गई तथा अवैध खनन तथा ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा 47500 रुपये, 59500 रुपये, 60500 रुपये एवं 55500 रुपया का फाइन किया है। इस प्रकार परिवहन विभाग द्वारा कुल 223000 रुपये फाइन की गई है।

             जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी चार हाईपा को जप्त करते हुए थाने में लगाई गई है तथा बिहार मिनिरल अधिनियम के तहत विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही  अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि इस क्षेत्र में लगातार जॉइंट छापेमारी की कार्रवाई लगातार करें।

– AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!