जाति आधारित गणना समीक्षा 2023
![]() |
जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक |
गया : मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
![]() |
VC समीक्षा |
समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-
● प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मोबाइल अनुदान का भुगतान ।
● चार्ज पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन ।
●द्वितीय चरण हेतु जिला स्तरीय एवं चार्ज स्तरीय प्रशिक्षण का प्रभावी आयोजन करे।
● प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करे
● द्वितीय चरण के कार्य हेतु ज़िला स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन करना सुनिश्चित करे।
● गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था का लगातार निगरानी रखे।
● गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री यथा अनुदेश पुस्तिका, सामग्री किट इत्यादि सभी प्रगणक को हर हाल में उपलब्ध करवा दें। इसके साथ ही सभी प्रगणक को विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रेजेंटेशन तथा सांकेतिक वीडियो भी उपलब्ध करवा दें, ताकि सभी प्रगणक एक-एक बिंदु को अच्छी तरह से वीडियो देखकर तथा प्रजेंटेशन पढ़कर समझ सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार, आईटी मैनेजर उपस्थित थे।
गया जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज जिला नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि जिला नियंत्रण कक्ष में गर्मी के मौसम में संभावित पेयजल की समस्या होने की स्थिति की जानकारी लेने के लिए तथा जिले में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में बंद पड़े सार्वजनिक चापाकलों का सर्वेक्षण करवाया गया था, जिसके पश्चात प्राप्त सर्वेक्षण सूची के आलोक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग गया के टीम द्वारा उन सभी चापाकल का मरम्मत करवाया जा रहा है। चापाकल मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष से ही मरम्मत उपरांत उपलब्ध करवाए गए चापाकलों की सूची के आधार पर स्थानीय लोगों से क्रॉस चेक फोन के माध्यम से चापाकल मरम्मत संबंधित जानकारी ली जाती है।
इन्हीं सब बिंदुओं पर जिला पदाधिकारी ने पूरी विस्तार से आज निरीक्षण के दौरान जानकारी ली, जानकारी लेने के दौरान बताया गया कि कुछ टोलो में चापाकल मरम्मत हेतु पीएचईडी द्वारा दावा किया जा रहा है, परंतु स्थानीय लोगों द्वारा मरम्मत नहीं होने की बात बताई जा रही है। उन सभी संबंधित क्षेत्रों में पुनः जब तक चापाकल मरम्मत ना हो तब तक फॉलोअप करते रखने का निर्देश दिए हैं। तथा यह फिर निर्देश दिए कि जितनी बार कॉल करेंगे तथा कॉल आएंगे उन सभी चीजों का पूरी अच्छे तरीके से रजिस्टर संधारित करें।
नियंत्रण कक्ष में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि जिले के किसी भी क्षेत्र में पानी की समस्या से संबंधित शिकायत आने पर तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करते हुए जब तक समस्या का समाधान ना हो तब तक लगातार फॉलोअप करते रहें।
जिला पदाधिकारी ने जिला आपदा पदाधिकारी तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन संध्या में नियंत्रण कक्ष में आने वाले फोन कॉल से प्राप्त समस्याओं का समीक्षा करें नियंत्रण कक्ष में जिला स्तर के प्रखंड स्तर के तथा नगर निकाय स्तर के सभी पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाएं ताकि फॉलो अप करने में आसानी हो।
नियंत्रण कक्ष को पूरी व्यवस्थित रूप में रखें सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त रखें।
इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में आने वाले विभिन्न प्रकार के सभी फोन कॉल्स को संबंधित पदाधिकारी को सन सूचित किया जाता है तथा उसे फॉलोअप भी कराया जाता है।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिला में क्रियान्वयन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि वर्तमान समय में गया जिला पूरे बिहार में दूसरे स्थान पर है। गया जिला पिछले वर्ष पूरे बिहार में औसतन तीसरे स्थान पर रहा है।
इस अभियान के विभिन्न अवयवों के तहत कराए गए कार्यों के अद्यतन स्थिति की एक एक कर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली गई तथा आगे की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
इस अभियान के तहत जिला में 1563 जल संरचनाओं(तालाब/पोखर) को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
इसके साथ ही 262 कुआ पीएचइडी द्वारा, 1660 कुआ पंचायत राज विभाग द्वारा, 65 कुआ नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार किया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस वर्ष बारिश के पहले शेष बचे हुए को का जीर्णोद्धार शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करें।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा अब तक 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले कुल 46 योजना की विभाग से स्वीकृति मिली है इन सभी योजना को इस वर्ष मई महीने तक पूर्ण कर ली जाएगी। आहर पोखर निर्माण के लिए 32 योजना का टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जिसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट राजबंध बांध प्रोजेक्ट है। यह 3 किलोमीटर का लंबा पाइन है। इसमें वाटर स्टोरेज सबसे अधिक है। पहाड़ के चारों तरफ से यह बांध गिरा हुआ है लुटवा सीआरपीएफ कैंप के समीप यह बांध निर्माण करवाया जा रहा है। इसमें लगभग 200000 mq (दो लाख एमक्यू) से ऊपर पानी पस्तोर किया जाएगा जिससे लगभग 1807 हेक्टेयर का सिंचाई किया जा सकेगा। यहां सालों भर कम से कम 5 फीट से ऊपर पानी उपलब्ध रहेगा। इस कार्य को हर हाल में इस वर्षा के सीजन के पहले पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं। इस बांध के निर्माण होने से उस क्षेत्र में भूगर्भ जल स्तर में काफी सुधार होने की संभावना है।
इसके उपरांत बताया गया कि वजीरगंज प्रखंड में महूए टाल फतेहपुर में हधहदवा आहार का निर्माण 80% पूर्ण कर लिया गया है यह लगभग 10 से 12 किलोमीटर में फैला हुआ है।
जानकारी लेने पर कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि आहर पेन के निर्माण हेतु वर्तमान समय में 20 योजना में कार्य चल रहा है।
गारलेंन ट्रेंच के समीक्षा के दौरान बताया गया कि जया जिले में कुल 5 योजना को पूर्ण किया गया है वर्तमान समय में एक योजना नीमचक बथानी क्षेत्र में कार्य चल रहा है तथा इस वित्तीय वर्ष में 8 गारलेंन ट्रेंच निर्माण के लिये तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति लंबित है, जिसमें मुख्य रूप से डुमरिया प्रखंड के भंगिया पंचायत एवं नदौरा पंचायत के चौरा गांव में योजना शामिल है।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि मानपुर प्रखंड के बीजू बीघा के बड़का आहर की साफ-सफाई तथा मंडीहां खुर्द पोखर की साफ-सफाई अति शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से इस वर्ष हर पंचायत में दो दो तालाब निर्माण कराने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसे लेकर कुल 640 तालाबों का निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 594 योजना छोटी-छोटी समस्या के कारण अपूर्ण है जिसे इस वर्ष हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस प्रकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कुल 1246 तालाबों का निर्माण किया जाना है।
सार्वजनिक जल संरचनाओं के समीप सोख्ता के निर्माण के समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सार्वजनिक कुआं तथा सार्वजनिक चापाकल के समीप हर हाल में सोख्ता का निर्माण करावे ताकि भूगर्भ जल स्तर बना रहे।
वृक्षारोपण के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि अभी से ही एक तिथि निर्धारित करते हुए प्लान तैयार करें कि पूरे जिले में अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधारोपण कराया जा सके।
टपकन सिंचाई के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा, कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि टपकन सिंचाई हेतु किसानों के बीच अधिक से अधिक जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय मुखिया को भी टपकन सिंचाई के बारे में विशेष रूप से जानकारी दें ताकि उनके माध्यम से भी किसानों को बताया जा सके उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले ग्रामसभा के दौरान भी किसानों को बताएं तथा कृषि सलाहकार के माध्यम से भी जागरूक करावे।
जिलाधिकारी ने इस अभियान के विभिन्न अवयवों के क्रियान्वयन से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रविष्टि ससमय निर्धारित पोर्टल पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
गया नगर निगम में श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा0प्र0से0 नगर आयुक्त गया नगर निगम की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम में heat wave की संभावना को देखते हुए पानी की व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की कार्यवाही :-
उपस्थिति
1 . राकेश कुमार , कार्यपालक अभियंता जल पर्षद, गया नगर निगम, गया
2 . देवनन्दन प्रसाद, कनीय अभियंता, गया नगर निगम, गया
3 . सुबोध कुमार सिंह , कनीय अभियंता, गया नगर निगम, गया
4. धर्मेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता, गया नगर निगम, गया
5 . दिनकर प्रसाद, कनीय अभियंता, गया नगर निगम, गया
6. किशोर प्रसाद, कनीय अभियंता, गया नगर निगम, गया
यह बैठक नगर निगम क्षेत्र में आगामी भीषण गर्मी के दौरान heat wave की संभावना के मद्दनजर जनहित में व्यवस्था सुचारू रखने के उद्देश से बैठक बुलाई गई है| बैठक में उपस्थित सभी कनीय अभियंता को निदेशित किया गया की जल संकट ग्रस्त वार्डों/ स्थानों , भीड़ – भाड वाले स्थान जहाँ पर दिन में आम जानो का आवाजाही रहता है, वैसे स्थानों को चिन्हित कर तीन दिनों के अन्दर सुची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ताकि जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में heat wave से बचाव हेतु पनशाला , ओ०आर०एस०, पंखा / कूलर आदि की व्यवस्था ससमय किया जा सके | सार्वजानिक स्थलों पर स्थित वैसे सरकारी भवनों / रैनबसेरा की BH सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया |
पेयजल आपूर्ति हेतु प्रतिदिन टैंकर की माध्यम से पेयजल आपूर्ति स्थलों का सूची उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया |
चापाकल, वेट की मरम्मती जल्दी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, यदि कोई वैट, चापाकल खराब रहने की सूचना मिलती है तो एक दिन के अंदर ठीक कराना सुनिश्चित करें
यदि चापाकल का बोरिंग खराब हो तो उसे जल्दी ठीक करने का निर्देश दिया गया
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जाति आधारित गणना- 2022 के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का कार्य गया नगर निगम द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है| यह प्रशिक्षण 03.04.2023 से प्रारम्भ होकर 12.04.2023 तक चलेगा| कुल 1342 प्रगणको एवं पर्यवेक्षकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा| इस हेतु दो प्रशिक्षण स्थल चयनित किया गया है| 1. सम्राट अशोक भवन (हॉल ) 2. सम्राट अशोक भवन (प्रांगण)
उक्त स्थलों पर प्रगणको एवं संबंधित प्रयवेक्षकों को एक समूह में बैठाकर पी0पी0टी0 के माध्यम से द्वितीय चरण में गणना का कार्य समझाया जा रहा है| प्रत्येक दो टेबल पर एक आईटी असिस्टेंट एवं एक फिल्ड ट्रेनेर को लगाया गया है| आईटी असिस्टेंट के द्वारा aap download कराना, प्रपत्र के सारे कॉलमो को भर कर एप पर अपलोड कर पर्यवेक्षक के स्तर पर approve कराने का कार्य कराया जा रहा है ।
निगम के द्वारा इस कार्य में 19 आईटी असिस्टेंट एवं 19 फिल्ड ट्रेनर को लगाया गया हैं विभाग के दिशानिर्देश के अनरूप प्रशिक्षण का कार्य कराया जा रहा है| चार्ज पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर वास्तविक गणना के कार्य को गंभीरता से लेते हुए अनुदेश पुस्तिका में दिये गये निर्देशों के अनुरूप स्थल पर कार्य करने का निर्देश दिया गया|
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 02.04.2023 कोः.-
01. गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुनिता देवी, पे0 सत्येन्द्र चौधरी, सा0 ढिवरा, थाना गुरूआ, जिला गया को 05 ली0 महुआ शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे गुरूआ, थाना काण्ड संख्या 167/23 दिनांक 02.04.2023 धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में मिन्ता देवी, पे0 विट्टू मॉझी, 2. आनन्दी मॉझी, पे0 बालेश्वर मॉझी, दोनो सा0 बकन्डी, थाना वजीरगंज, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 112/23 दिनांक 27.02.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. मउ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में चन्दन कुमार, पे0 स्व0 उमेश यादव, सा0 छकनविगहा, थाना मउ, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मउ, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 01.04.2023 धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. मुफसिल, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुरेन्द्र मॉझी, पे0 नन्हक मॉझी, 2. वविता देवी, पे0 स्व0 सुजित मॉझी, दोनो सा0 गंधार, थाना मुफसिल, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मुफसिल, थाना काण्ड संख्या 775/21 दिनांक 30.10.2021, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05. रामपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में फुलमति देवी, पे0 विनोद मॉझी, सा0 मतन विगहा, थाना रामपुर, जिला गया को 01 ली0 महुआ शराब,
के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे रामपुर, थाना काण्ड संख्या 262/23 दिनांक 02.04.2023 धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. शेरघाटी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में छोटु कुमार, पे0 स्व0 रामरतन चौधरी, सा0 सोनडिहा, थाना शेरघाटी, जिला गया को 05 ली0 महुआ शराब, के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे शेरघाटी, थाना काण्ड संख्या 334/23 दिनांक 02.04.2023 धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
07. मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में जागेश्वर भुईया, पे0 विष्णु भुईया, सा0 केन्दुआरी, थाना मोहनपुर, जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्या 32/23 दिनांक 03.01.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज काण्ड में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
8.मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 15 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्या /23 दिनांक 02.04.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
09.बुनियादगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना पर 15 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे बुनियादगंज, थाना काण्ड संख्या 114/23 दिनांक 02.04.2023, धारा, 30(ए) बिहार म0 एवं उ0 संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम मेंः दिनांक 02.04.2023 कोः.-
01.वजीरगंज, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त संजय राजवंशी पे0 चन्दु राजवंशी, सा0 लखवर, थाना हिसुआ, जिला नवादा, को अवैध बालु लदा हुआ 01. ट्रैक्टर साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में वजीरगंज, थाना कांड सं0 187/23 दिनांक 02.04.2023 धारा, 379/411 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02.म0वि0वि0, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन, कर ओवरलोडिंग बालु का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी थाना को निर्देशित किया गया।
इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालु लदा हुआ 02 ट्रैक्टर, बरामद किया गया है। इस संबंध में म0वि0वि0 थाना कांड सं0 112/23 दिनांक 02.04.2023 धारा, 379/411 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खानन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रात्रि के समय घर में घुस कर मारपीट करने तथा भय पैदा करने हेतु गोली चलाने का आरोपी झारखंड निवासी गिरफ्तारः-
दिनांक 02.04.023 को वादी युगेश्वर सिंह, पिता प्रमेश्वर सिंह, ग्राम. पकल घसा (पिराज), थाना सोहैल, जिला गया द्वारा इनके घर में रात्रि के दौरान कुछ अपराधकर्मियों के घुस जाने तथा गाली गलौज, मारपीट एवं शोर शराबा करने तथा भय पैदा करने के उदे्श्य से गोली चलाने की सूचना सोहैल थाना को दिया गया। थाना द्वारा त्वरित कारर्वाई करते हुए घटनास्थल पर पहुॅचकर कांड में संलिप्त एक अपराधकर्मी योगेन्द्र गंझू, पे0 आशो गंझू, सा0-टिकरीग्राम, थाना-कुन्दा, जिला-चतरा(झारखंड) को हिरासत में लिया गया। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन पर सोहैल थाना कांड सं 17/23, दिनांक 02.04.2023, धारा.-341/323/380/354/448/504/ एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कांड में संलिप्त अन्य अपराकर्मियों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है।
बॉकेबाजार थाना कांड संख्या 33/23 की अपहृता को किया गया बरामदः-
दिनांक 05.02.2023 को वादिनी द्वारा बॉकेबाजार थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री को इनके गाँव के ही रहने वाले गुड्डू कुमार, पिता- रामू भुईयाँ दिनांक 15.01.2023 को जबरदस्ती उसके घर से कहीं अज्ञात ठिकाना पर लेकर चला गया है, जो लौट कर अभी तक घर नहीं आई है। इस संबंध में बॉकेबाजार, थाना कांड संख्या- 33/23, दिनांक 05.02.2023, धारा-366(ए)/34 भा0द0वि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में बॉकेबाजार थाना के द्वारा कांड के मुख्य आरोपी गुड्डू कुमार, पे0. रामु भुईया, सा0 कुन्डील जिला गया को गिरफ्तार तथा कांड की अपहृता को बरामद कर लिया गया है। इस सबंध में अपहृता का माननीय न्यायालय में बयान तथा अन्य संबंधित अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सरकार के अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना द्वारा संसूचित किया गया है कि इस वर्ष दिनांक 04.04.2023 (मंगलवार) को महावीर जयंती राज्य में निरामिष दिवस के रूप में मनायी जायेगी।
इस अवसर पर जैन धर्मावलम्बियों द्वारा शोभा यात्रा निकाला जाता है, जो गया शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता है। उक्त शोभा यात्रा में काफी संख्या में जैन धर्मावलम्बी/पुरूष एवं महिला श्रद्धालु शामिल होते हैं। शोभा यात्रा में शामिल होने वाले जैन धर्मावलम्बी/श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण अतिआवश्यक है। जैन समुदाय के लोग पूजा करने हेतु संबंधित मंदिरों में जाते है, यह पूजा/अर्चना देर रात्रि तक चलती है। मंदिरों तथा सड़कों पर लोगो का भीड़ एवं आवागमन बनी रहती है। महिलाएं भी पूजा स्थलों पर देर रात तक रहती है। शरारती तत्वों के द्वारा महिलाओं के साथ छीटाकशी तथा छेड़खानी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा देर रात का लाभ उठाकर अपराध किये जाने की आशंका बनी रहती है, जिसपर अंकुश लगाने हेतु सतत् गश्ती तथा निगरानी अपेक्षित है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर सभी प्रकार के पशु-पछी, मत्स्य एवं जानवर का वध निषिद्ध रखने तथा Slaughter House (S) को बन्द रखने हेतु सरकार के अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार एवं सचिव, पशु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में संसूचित किया गया है की उक्त को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय/अंचल अधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष गया जिला को आदेश दिया गया है कि उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में सत्त निगरानी/भ्रमणशील रहते हुए समुचित विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।
यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, गया मुख्य चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखेंगे।
चिकित्सा व्यवस्था हेतु सिविल सर्जन, गया को निदेश दिया गया है कि इस अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु जयप्रकाश नारायण अस्पताल / प्रभावती अस्पताल, गया / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तीन पालियों में चिकित्सकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया इसी प्रकार ए०एन०एम०एम०सी०एच०, गया में तीन पालियों में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के आलोक में चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
विधि-व्यवस्था की गतिविधियों के नियंत्रण के लिए गया समाहरणालय में एक जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222634 है और इसी दूरभाष पर कोई सूचना किसी व्यक्ति द्वारा किसी वक्त दी जा सकती है।
– AnjNewsMedia