Mukhymantri Nitish Ne Corona Ko Kiya Lock

 बिहार सूबे में कोरोना हुआ लॉक
Advertisement

बंदी रूपी नीतीश बाण से कोरोना थरथरा कर भाग खड़ा हुआ

गया जिले के वजीरगंज में दुकानें बंद कर दुकानदारों ने कोरोना को किया लॉक

बिहार समेत गया जिले भर में दुकानों की सटर गिर गई, कोरोना के खिलाफ

बिहार : प्रदेश में बंदी रूपी नीतीश बाण से कोरोना हुआ चित। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह नीतीश बाण शानदार- जानदार है हीं, कारगर भी।

बंदी से थम गया शहर। यह बंदी किसी विरोध की नहीं, बल्कि कोरोना वायरस को रोकने की बंदी है। यही वजह है कि आज शाम से बिहार बंद रहेगा, आगामी 30 अप्रैल तक। जो बिहार सरकार द्वारा शाम 7 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस नियत समय पर पूरा बिहार थम गया। जिससे कोरोना का ख़तरनाक संक्रमण चक्र टूटेगा और जानलेवा कोरोनावरस भागेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना को बंद कर दिया है। जिससे बिहार सूबे सुरक्षित होगा।

बिहारवासियों को सुरक्षित रखने का यह अचूक उपाय- बचाव है। जो बेहद कारगर साबित हो रहा है।

सूबे के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर कोरोना को लॉक किया है। इस बंदी से बिहार में कोरोना लॉक हुआ है। उसके मँडराते खतरे को दम घूंटने लगा है। समझो, कोरोना बिहार में पूरी तरह आज क़ैद हो गया है। उसे बिहारवासियों ने अपनी पूरी चट्टानी एकजुटता दिखाते हुए क़ैद किया है। जो सुरक्षा की प्रतीक है हीं, कोरोना महामारी को खदेड़ने का द्योतक भी।

यह कोरोना बंदी, अचूक दवा सी है। जिससे कोरोना के खतरे खत्म हो जाते हैं, और लोग सुरक्षित हो जाते। 

इस बंदी की यही ख़ासियत है। जो बिहार में आज दिख रहा है। बिहार में दुकानें बंद है, क्योंकि कोरोना वायरस को रोकने का अभियान साकार हुआ है। जो सुरक्षा के लिए वरदान सा है। 

इस बंदी से यह साबित हुआ है कि जानलेवा महामारी रूपी बीमारी को प्रदेश के प्रत्येक लोग सजग तथा सतर्क हैं।

लोग अपनी ज़िम्मेवारी बख़ूबी निभा रहे हैं। 

यह कोविड19 का गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी किया गया है। जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। बाद में सरकार इस मुहिम पर गहन विचार करेगी।

फिलवक्त, बिहार में कोरोना को बिहारियों ने क़ैद कर दिया है, बंदी के जरीय। जो कोरोना भगाने का रामबाण है।

बंदी रूपी नीतीश बाण से कोरोना थरथरा कर भाग खड़ा हुआ है। जिससे बहुत हद तक खतरा टला है। अब बिहारवासी कोरोना वायरस को खदेड़ कर हीं दम मारेंगे।

बिहारियों की एकजुटता जानलेवा महामारी रूपी बीमारी पर भारी पड़ रहा है। उम्मीद हीं नहीं, पक्का भरोसा है की बिहार से कोराना भागेगा और प्रदेश सुरक्षित होगा।

इस लक्ष्य पर बिहार पूरी कड़ई से आगे बढ़  चला है। सच, इस सख्ती से बिहार बिल्कुल सुरक्षित होगा।

बंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस सड़क पर उतरी और दुकानें बंद कराई। गया जिले के वजीरगंज पुलिस सक्रिय रही। इस मामले में पुलिस की पूरी सक्रियता दिखी। बिहार समेत गया जिले भर में दुकानों की सटर गिर गई, कोरोना के खिलाफ।

➖ AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!