विधायक डॉ प्रेम कुमार के बड़े बहनोई का निधन
Advertisement
Advertisement
उन्हें दी श्रद्धांजलि, नमन
गया : याचिका समिति के सभापति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार के बड़े बहनोई 75वर्षीय कन्हाई प्रसाद का आकस्मिक निधन अपने आवास बहुआर चौरा में हो गई। दिवंगत पार्थिव शरीर का मुक्ति धाम में पुत्र अमित कुमार के द्वारा मुखंआग्नि दी गयी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ प्रेम कुमार ,गया लोकसभा सांसद विजय कुमार मांझी भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर,प्रदेश कार्यसमिति
सदस्य प्रमोद कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार ,अमर यादव,संजय चंद्रवंशी,मुन्ना लाल पाठक, दीनानाथ प्रसाद ,अमर चंद्रवंशी,सहित
दिवंगत परिवार के दर्जनों लोग शामिल होकर नमन किया।
➖AnjNewsMedia