कोरोना गाइडलाइन के तहत भगवान भी मंदिर में हुए बंद
Advertisement
बिहार के महाबोधि मंदिर सहित विष्णुपद तथा राजगीर गर्मजल कुंड के अलावे विश्वशांति स्तूप बंद, छायी विरानगी
बिहार में आगामी 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर- मस्जिद बंद। जो अगले आदेश तक बंद ही रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना गाइडलाइन अचूक दवा सी है।
जिससे बिहार सूबे के लोग सुरक्षित होंगे।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोरोना गाइडलाइन में भगवान भी मंदिर में हुए बंद।
इसी गाइडलाइन के तहत गया के विश्वदाय महाबोधि मंदिर सहित विष्णुपद को भी बंद कर दिया गया है।
जाहिर हो पिछले दिनों बोधगया में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में रही महिला कांस्टेबल भी कोरोना पॉजेटिव पाई गई थीं।
धार्मिक स्थलों को पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित कर ताला जड़ दिया गया है। वहीं, नालंदा जिले के राजगीर गर्मकुंड में भी ताला जड़ दिया गया है।
विश्वशांति स्तूप पर भी श्रद्धालुओं के आने- जाने पर प्रतिबंध लगा है।
धार्मिक स्थलों पर कोरोना क़हर की विरानगी छायी है।
कहावत चरितार्थ है ‘जान है तभी जहान’ है। सभी धार्मिक एवं पर्यटक स्थलें कोरोना काल के विषम परिस्थिति के मारा है।
कोरोना महामारी ने सब कुछ चौपट कर दिया है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है।
फिर से पाँव- फैलाते कोरोना के खतरे से बचना जरूरी है।
जाहिर हो दो गज शारीरिक दूरी के साथ ही साथ चेहरे पर मास्क भी है जरूरी। लापरवाही ना बर्तें, जीवन अनमोल है। कोरोना को हराना है, इंडिया को जीताना है। खुद को सुरक्षित रखते हुए औरों को भी सुरक्षित रखना है। यही लक्ष्य और अपनी ज़िम्मेवारी भी।
➖AnjNewsMedia