ABVP News | नूतन छात्र अभिनंदन समारोह

ABVP News | नूतन छात्र अभिनंदन समारोह - Anj News Media
ABVP News | नूतन छात्र अभिनंदन समारोह – Anj News Media

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया)

Advertisement
ABVP News में ताजातरीन यह है कि ABVP ने AN College, गया इकाई ने नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया।

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर हुआ रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम। जाहिर हो शहर के अनुग्रह कॉलेज, गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनुग्रह कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन कर महाविद्यालय में नामंकित नए छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में अभाविप की इकाई के कार्य, उनसे जुड़ने के सकारात्मक प्रभाव, प्राचार्य समेत महाविद्यालय के शिक्षकों का छात्र छात्राओं के प्रति सक्रियता इत्यादि के बारे में जानकारी दिया।

महाविद्यालय के बीएड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, अनुग्रह महाविद्यालय प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष उमा शंकर सिंह, अनुग्रह कॉलेज उपाध्यक्ष विपिन साव, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह ने दीप प्रज्वलन कर एवं स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया।

इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि अभाविप निरंतर 75 वर्षों से राष्ट्र हित, समाज हित और छात्र हित को अपना उद्देश्य बनाकर कार्य कर रही है और इसी कड़ी में यह अभिनंदन समारोह विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का एक माध्यम है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से परिषद के सकारात्मक प्रभावों के विषय में जानने एवं इसकी कार्यपद्धति से परिचित होने के बाद विद्यार्थी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक गतिविधि करने का प्रयत्न करते हैं।

वहीं उपस्थित प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न दायित्वों के साथ संगठन की कार्यपद्धति के तहत हर पल कुछ नया सीखने के उद्देश्य से परिसर में बिलकुल अनुशासित तरीके से इकट्ठे होकर विभिन्न तरह के रचनात्मक गतिविधियां करते रहते हैं। ऐसा अनुशासन केवल विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन में ही संभव है। अभाविप से जुड़ कर सभी छात्र-छात्राओ को राष्ट्र और समाज हित में कार्य करना चाहिए और राष्ट्र को एक नई पहचान देने हेतू सभी को अग्रसर होना चाहिए।

वहीं मौके पर उपस्थित महाविद्यालय उपाध्यक्ष विपिन साव ने कहा कि यदि किसी भी छात्र को कॉलेज परिसर में किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो वे बेझिझक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय इकाई से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में मातृ शक्ति के रूप में उपस्थित सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह ने कहा कि आज विश्व के ऊंचे से ऊंचे पायदान पर छात्राओं ने सभी छात्रों को टक्कर देने का काम किया है, और हर क्षेत्र में सफलता के शिखर को हासिल किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होनहार छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु अक्सर मंच प्रदान करने का काम करते आए हैं। अतः संस्कार और सुरक्षित परिवेश में सफलता की प्राप्ति हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी छात्र छात्राओं के लिए एक बेहतर माध्यम है, जिस से जुड़कर वे लोग खुद की प्रतिभा को निखार सकते हैं और राष्ट्रहित छात्रहित एवं समाजहित में एक बेहतर नागरिक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति रोहित शरण सिंह, राहुल कुमार, नंदिनी कुमारी, दीक्षा कुमारी, आदित्य आकाश, आदि ने दिया। एवं मौके पर विभाग संगठन मंत्री पशुपति नाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सिंह, पियूष राज अजीत जी, प्रदेश एसडीएफ प्रमुख मंतोष सुमन, पूर्व विभाग संयोजक अमन मिश्रा, नगर मंत्री मैक्स अवस्थी, नगर खेल प्रमुख आरभ जी, नगर सह मंत्री आदित्य आकाश, आयुष कुमार गुप्ता, मनीषा कुमारी, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, अनुग्रह कॉलेज अध्यक्ष गुलशन कुमार, उपाध्यक्ष विपिन साव, सह मंत्री प्रीतम कुमार, कॉलेज मंत्री शिवम कुमार, सह मंत्री नंदिनी कुमारी, रिचा कुमारी, दीक्षा कुमारी, आकृति कुमारी, प्रियांशु कुमारी, मनीषा कुमारी समेत सैकड़ों छात्र एवं विभिन्न इकाइयों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!