Atri Me Hoga Vikas : MP

 अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में होगा चहुँमुखी विकास : एमपी

गया : जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अतरी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में पथ  निर्माण के लिए केंद्र सरकार के पास अनुशंसा किए हैं। उक्त सड़क के निर्माण से क्षेत्र का आवागमन सुगम हो जाएगा। विभिन्न प्रखंडों के सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने भी केंद्र सरकार को अनुशंसा किया है।

Advertisement

श्री चंदेश्वर प्रसाद, माननीय सांसद द्वारा जहानाबाद लोकसभा अंतर्गत गया जिले के अतरी, बथानी एवं खिज़र सराय प्रखंडों में कुल 13 सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – III में शामिल करने हेतु अनुशंसित किया गया है:-

पीएमजीसवाई – III

गया जिला (वर्ष-2020-21)

1. अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल13- खिज़र सराय राजगीर रोड से करजनी तक (वीआर 31) –  5.013 कि.मी.

2.अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल02- टी01से दिहूरी भाया नरावत एवं इमलिया चक तक – 10.047  कि. मी.

3. अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल09- तीतमो से मोहम्मदपुर टास्क – 5.190  कि. मी.

4. अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल10- टी04 से बेलदारी तक – 5.560  कि. मी.

5. अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल12- बंचर से उपथु तक – 8.307  कि. मी.

6. अतरी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल08- खीरी से फाइल्ड एच टोली तक – 5.741  कि. मी.

7. बथानी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल08- एमडीआर टी02 से बथानी तक – 6.578  कि. मी.

8. बथानी प्रखंड अंतर्गत एमआरएल09- एमडीआर टी03 से पश्चिम हरिजन टोला तक – 7.784  कि. मी.

9. खिज़र सराय प्रखंड अंतर्गत एमआरएल04- आदमपुर से एमडीआर टी07 – 9.900  कि. मी.

10.खिज़र सराय प्रखंड अंतर्गत एमआरएल09- एस एच एल 761 से एमडीआर टी02 (खिज़र सराय) भाया दर्शन बिगहा एवं भागलपुर – 5.865  कि. मी.

11.खिज़र सराय प्रखंड अंतर्गत  एमआरएल06- एस एच एल 761(यादव टोली) से शेख बिगहा भाया रसूलपुर एवं पीर बिगहा तक -14.653  कि. मी.

12.खिज़र सराय प्रखंड अंतर्गत  एमआरएल07- करपी से ओटी एल 749 भाया सागरपुर तक – 6.860 कि. मी.

13.खिज़र सराय प्रखंड अंतर्गत   एमआरएल08- एमडीआर 706 सोनस भाया उधोबर तक – 7.456 कि. मी.

(13 सड़कों की कुल लंबाई -98.954 कि. मी.)

उपरोक्त पथों के सुदृढ़ीकरण होने से अतरी विधानसभा के क्षेत्रों में आवागमन आसान हो जाएगा।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!