Corona Se Surksha Me Jute GAYA DM

कोविड से बचाव एवं सुरक्षा पर गंभीर डीए

गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित टीकाकरण एवं कोविड जांच के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि कल दिनांक-01 अप्रैल, 2021 से ज़िले के सभी 45 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों यथा आमजन, जन वितरण विक्रेता, जीविका दीदी, शिक्षक, बैंक कर्मी, सभी को कोविड 19 का टीका दिया जाएगा।

Advertisement

             बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि *टीका लेने के लिए लोगों को आधार कार्ड तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।* जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए टीकाकरण में तेजी लाना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 45 वर्ष के आयु पूरे कर चुके सभी व्यक्ति चाहे वे किसी व्यवसाय/पेशा से जुड़े हो, शिक्षक हो अथवा बुद्धिजीवी, दुकानदार हो अथवा कार्यालय में कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी, जीविका दीदी हो अथवा आमजन, बैंक कर्मी सभी व्यक्तियों को कल दिनांक-01 अप्रैल, 2021 से टीका लगाया जाएगा। 

              इस संबंध में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के आम नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर रोगो से ग्रसित आम नागरिक को कोविड 19 का टीका लगाया जा रहा है। *स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार के निदेश के आलोक में 01 अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा। इस हेतु गंभीर रोग से ग्रसित (कोर्मोबिडिटी) प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है। कोविन पोर्टल पर 45 से 59 वर्ष के व्यक्तियों के पंजीकरण की सुविधा 01 अप्रैल 2021 से उपलब्ध हो जाएगी।* उक्त निदेश का सभी संबंधित संस्थानों (मेडिकल कॉलेज, अस्पताल/सरकारी/निजी स्वास्थ्य संस्थानों) को भी उक्त आदेश का अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। 

                जीविका दीदी के माध्यम से 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत जीविका समूह के सदस्यों तथा उनके आस पास के सभी योग्य लाभार्थियों को प्रोत्साहित कर कोविड 19 का टीकाकरण करने हेतु समयबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन प्रति प्रखंड 150 पात्र जीविका दीदियों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ज़िले में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच), जय प्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल, रेड क्रॉस सोसाइटी, नगर निगम, गया सहित Bसभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कोविड 19 टीकाकरण लगाए जाएंगे। ज़िले में कुल-148 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां 45 वर्ष के आयु वर्ग के ऊपर के आमजन एवं जीविका दीदी टीका लगवाएंगे। गया शहरी क्षेत्र में 28 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। 

              बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीएम जीविका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!