टीकाकरण आधारित मेगा कैम्पेन शुभारंभ : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
गया जिला पदाधिकारी, अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिनांक 21 जून को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा टीकाकरण पर आधारित मेगा कैम्पेन के शुभारंभ कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर आयोजित करने का निदेश दिया गया।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि *माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा 21 जून को मेगा टीका अभियान से संबंधित मेगा कैम्पेन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।* 21 जून को जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय वेबकास्टिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में ज़िला स्तर, नगर निकाय स्तर, प्रखंड स्तर पर संबंधित कार्यालयों के पदाधिकारियों/ कर्मियों तथा माननीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करना अनिवार्य होगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि *गया जिला अंतर्गत प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 1 पंचायत को जुलाई प्रथम सप्ताह तक वहाँ के शत प्रतिशत लोगो /ग्रामीणों को टीकाकरण लगाने का कार्य* सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार *शौचालय निर्माण घर का सम्मान ओडीएफ योजना के तहत ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा कार्य किया गया था उसी तर्ज पर सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के सहयोग से टीकाकरण कार्य पूर्ण कराएं।*
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि *21 तथा 22 जून को पूरे गया जिले में टीकाकरण संबंधी मेगा कैंप ( टीकाकरण स्तर स्थल) का आयोजन करें तथा 30,000 टीका हेतु लक्ष्य निर्धारित करें।* तथा ऐसी व्यवस्थाएं रखें की टीका लेने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जरूरत पड़े तो टीकाकरण हेतु अतिरिक्त टीकाकरण सत्र स्थल बनाएं।
साथ ही टीकाकरण के पश्चात सभी व्यक्तियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड करें।
*जिला पदाधिकारी ने बताया कि गया शहरी क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण हेतु प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक विशेष टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया है।*
जिला पदाधिकारी ने *गया नगर निगम तथा सभी नगर परिषद/ नगर पंचायत को 15 अगस्त तक शहरी क्षेत्र के आबादी का 75% लोगों को टीका देने का निर्देश दिया* ताकि आने वाले महीनों में संभावित थर्ड वेब/ लहर से बचा जा सके। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु अभी से ही विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। आवश्यकता अनुसार नगर निकाय विशेष वाहनों का की व्यवस्था रखें। उन्होंने डोर टू डोर, सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित टीकाकरण सत्र स्थल पर कोवि-शिल्ड तथा को-वैक्सीन का टीका अलग अलग रखें। तथा टीकाकरण सत्र पर टीका लेने वाले व्यक्तियों को टोकन/ स्लिप अनिवार्य रूप से दें ताकि स्पष्ट हो सके कि संबंधित व्यक्ति को कौन सा टीका दिया जाना है।
जिला पदाधिकारी ने नगर निगम, नगर पंचायत तथा सभी प्रखंडों के मार्केट क्षेत्र, बैंक, गोदाम, बस पड़ाव स्थल इत्यादि प्रमुख जगहों पर औचक कोविड-19 सैंपल जांच लगातार करवाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम, नगर पंचायत तथा सभी प्रखंडों में संचालित टीकाकरण सत्र स्थल पूर्वाहन 9:00 बजे से निश्चित रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया। किसी भी स्थिति में 9:00 बजे के बाद यदि टीकाकरण सत्र स्थल चालू होने की सूचना मिलती है, तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।
कंटेनमेंट जोन की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर दवा एवं दूध के अलावा सभी प्रकार की दुकानों को बंद रखें। तथा बैरिकेडिंग कराते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन भी उस क्षेत्र में बंद करें। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी व्यक्तियों का लाइन लिस्टिंग कराते हुए ससमय कोविड-19 सैंपल जांच करवाना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स तथा जीविका दीदियों को फील्ड में स्वयं जाकर टीकाकरण हेतु आम जनों को जागरुक एवं प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी स्वयं फील्ड में जाएंगे आम जनों से टीका हेतु बातचीत करेंगे, तब ग्रामीणों के बीच जो अफवाह /भ्रांतियां है वह दूर हो जाएंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे टीकाकरण कार्य मे पूरी तरह उत्साह के साथ कार्य करे। धर्म गुरुओं के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। *जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में टीकाकरण हेतु उत्साह का माहौल बन रहा है।* इसे देखते हुए अधिक से अधिक टीका सत्र स्थल पर वैक्सीन भेजा जा रहा है। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों सुविधा से लोग टीकाकरण लगवा रहे हैं। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सुविधा दी जा रही है।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दिनांक 21 जून 2021 को आयोजित कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, जीविका दीदियों इत्यादि को आमंत्रित करे ताकि टीकाकरण हेतु ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में उत्साह का माहौल बने।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पंचायत स्तर पर मास्क का वितरण कार्य की समीक्षा की गई निर्देश दिया गया कि बने हुए जो मास्क जीविका के पास है उसे प्रखंड विकास पदाधिकारी आवश्यकता अनुसार प्राप्त करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच हेल्थ सेंटर एवं एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का प्रस्ताव भेजे। प्रस्ताव के साथ भूमि का भी उल्लेख अवश्य रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि 25 जून तक अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजे जहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है तथा हेल्थ सेंटर हैं वहां का प्रस्ताव नहीं भेजे बल्कि जहां नहीं है वहां का प्रस्ताव भेजें।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, वरीय उप समाहर्तागण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।