डीएम ने की जिले की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हेतु अभियंताओं एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य रुप से सड़क निर्माण, पुल निर्माण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु भूमि की उपलब्धता, भूमि विवाद, भूमि का अतिक्रमण, रोड मेंटेनेंस, सड़कों की स्थिति/ गुणवत्ता से संबंधित *आम जनों की शिकायतों के अनुश्रवण हेतु सी-विजिल ऐप के तर्ज पर एक ऐप का निर्माण,* गया कॉलेज खेल परिसर में स्टेडियम का निर्माण, रोपवे का निर्माण सहित सांसद मद योजना से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में भूमि विवाद, अतिक्रमण, भूमि की आवश्यकता, भू अर्जन आदि के मामले में 7 दिनों के अंदर मापी करा कर निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अतिक्रमण तथा भू अर्जन से संबंधित मामले को शीघ्रता के साथ देखे तथा आवश्यक कार्रवाई करें। जिस योजना में भू अर्जन की आवश्यकता है, उसका प्रस्ताव जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सड़कों की मरम्मती (रोड मेंटेनेंस) पर संबंधित अभियंताओं को ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि रोड मेंटेनेंस अब लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के दायरे में आ चुका है। अतः संबंधित अभियंताओं को निर्धारित सीमा के अंदर अपने अभियंता को समय-समय पर भेज कर उसकी गुणवत्ता तथा मरम्मती कार्य को कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़कों की स्थिति, उसकी गुणवत्ता तथा उसकी मरम्मती के अनुश्रवण हेतु सी-विजिल ऐप के तर्ज पर एक ऐप डेवेलप कराने का निर्देश सूचना विज्ञान पदाधिकारी को दिया ताकि आमजन /ग्रामीण सड़कों की स्थिति के संबंध में अपनी शिकायत फोटो/ वीडियो के साथ दर्ज करा सकें साथ ही 7 दिनों के अंदर अभियंता को कार्रवाई सुनिश्चित करना होगा।
बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि वह करीमगंज में अल्पसंख्यक छात्रावास, महाबोधि मंदिर में सुरक्षा बैरक, गया कॉलेज के खेल परिसर में स्टेडियम निर्माण कार्य का निर्माण तेज गति के साथ कराए साथ ही बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे निर्मित सड़कों का निरीक्षण समय-समय पर स्वयं अथवा अपने अभियंता के माध्यम से करवाएं ताकि उसकी मरम्मती ससमय कराया जा सके।
बैठक में माननीय सांसद निधि से संबंधित योजना की समीक्षा करते हुए इसका सफल क्रियान्वयन तेजी से कराने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, वरीय उप समाहर्ता श्री अमरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अभिषेक कुमार, कार्यपालक अभियंता वुडको, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम सहित सभी लाइन डिपार्टमेंट के कार्यपालक अभियंता/ सहायक अभियंता उपस्थित थे।
Presentation by AnjNewsMedia