सड़क दुर्घटना में मरने वाले को अब मिलेंगे 5 लाख
Advertisement
आपदा नियम में नीतीश सरकार की फ़ैसला
गया : नीतीश सरकार पिछले दिनों कैबिनेट की हुई बैठक में नियमों में बदलाव किया है।
आपदा में बड़ा फैसला सड़क दुर्घटना में मरने वाले को अब मिलेंगे 500000 का आर्थिक मदद और गंभीर रूप से घायल को अढ़ाई लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।यह फैसला जनहित में लिया गया फैसला है।इसका हम सब स्वागत करते हैं।
जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि नीतीश सरकार पिछले दिनों कैबिनेट की हुई बैठक में नियमों में बदलाव करके बिहार मोटर गाड़ी संशोधन नियमावली 2021 के तहत अब सड़क दुर्घटना में मरने वाले को 500000 और गंभीर रूप से घायल लोगों को अढ़ाई लाख रुपए की आर्थिक मदद करेंगी। यह जनहित में लिया गया फैसला स्वागत योग है। श्री कुमार ने बताया कि अधिकतम 60 दिनों में मामले का निपटारा कर लिया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी के अनुशंसा पर जिला पदाधिकारी के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त परिजन को राशि प्रदान की जाएगी।
सड़क दुर्घटना में मरने वाले और घायल आश्रितों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने वालों में प्रकाश राम पटवा, राम कुमार मेहता, डॉ अरविंद कुमार सिंह, रामानंद शर्मा, शंभू शर्मा, विकास कुमारी, श्रवण केवट, इंद्र ठाकुर, सरस्वती देवी, कुमारी अर्चना, रौशन पटेल,राज कुमार अकेला व अन्य है।
➖AnjNewsMedia