गया : कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में स्थानीय टॉवर चौक पर कोरोनागाइड लाइन का पालन करते हुए नवादा में जहरीली शराब पीने से पंद्रह लोगो की मौत एवम् मधुबनी जिला के बेनीपट्टी के महमदपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या की जांच सी बी आई से कराने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, मो सरवर खान, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विनोद बनारसी, अशरफ इमाम, मो अहमद , मो अजहरुद्दीन, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, आदि ने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह ढकोसला सिद्ध हो रहा है, जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत पर पहले तो सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन लीपा, पोती कर बीमारी से मरने की खबर फैलते हैं, परंतु जब पाप गुहार करने लगा तो जांच में जहरीली शराब पीने से पंद्रह लोगो के मरने कि पुष्टि के बाद केवल एक निरीह चौकीदार को निलंबित कर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है, दूसरी ओर मधुबनी कि घटना से आमजन के रोंगटे खड़े हो जाते है, होली के दिन मछली मारने की मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगो की हत्या, जिसमें एक सी अाई एस एफ का एस अाई भी शामिल है।
नेताओ ने कहा की राज्य सरकार जहरीली शराब कांड एवम् सामूहिक नृशंस हत्या कांड की अविलंब सी बी आई जांच कराए, क्योंकि इन दोनों कांडो के खिलाफ सत्ता पक्ष के मंत्री, विधायक से लेकर सम्पूर्ण विपक्ष बिहार पुलिस को फेलियर मान रही है, इसलिए इसकी जांच निश्चित रूप से दूसरे एजेंसी से होनी चाहिए।
➖AnjNewsMedia