Congress | {Congress का Political तड़का ! जरा हट के}- Anj News Media

सात गारंटी योजना को घर- घर तक पहुंचाएगा सेवादल के स्वयंसेवी
Advertisement

Congress | {Congress का Political तड़का ! जरा हट के}- Anj News Media

Congress News Today : आज मगध प्रमंडल कांग्रेस सेवादल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सुबह प्रभातफेरी, पीटी से शुरू होकर झंडोतोलन के बाद अभ्यास, प्रशिक्षण एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा क्लास का कार्यक्रम चला ।

प्रशिक्षण क्लास :

प्रशिक्षण क्लास कार्यक्रम को बिहार के पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक मो खान अली,बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रभारी अफरोज आलम, प्रदेश मुख्यसंगठ डा संजय कुमार यादव, राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नारायण कुमार सिंह, राष्ट्रीय ट्रेनर पवन चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अहमद रजा खान, महिला सेवादल के मुख्य संगठक रुचि सिंह आदि ने अगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु ” ईच बूथ फाइव यूथ” तथा कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तर्ज पर सात गारंटी योजना को जन-जन, घर-घर में पहुंचाने के कार्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। 


सात गारंटी योजना :

सात गारंटी योजना में पहला सभी परिवार के महिला मुखिया को प्रतिमाह 2000₹, दूसरा सभी घरों में 200 मेगावाट बिजली फ्री, तीसरा सभी BPL परिवारों को दस किलो चावल मुफ्त, चौथा सभी बेरोजगार स्नातकों को 3000₹ प्रतिमाह, पांचवां सभी डिप्लोमा होल्डर को 1500 ₹ प्रतिमाह, छठा सभी माताएं, बहनों को फ्री बस सेवा, सातवां पुरानी पेंशन योजना को लागू करना कांग्रेस का मॉडल होगा।

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा : 

कांग्रेस पार्टी के विचारधारा के मूलमंत्र “अहिंसा के रास्ते सत्य को प्राप्त करना” तथा देश में समानता, स्वतंत्रता, समावेशी विकास पर ट्रेनर साथियों ने खुलकर अपने विचार रखे।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने मगध प्रमंडल के जनसमस्याओं तथा लंबित योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की विगत नौ वर्षो से मोदी सरकार के कार्यकाल में मगध के विकास की पूरी तरह अनदेखी किया गया है, जिसके लिए हम मगध के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा अरवल के साथियों को चट्टानी एकता बना कर मगध वासियों के सहयोग से संघर्ष करना होगा।


Pls ! Watch The Related Exclusive Video Byte :

    मगध के सिंचाई परियोजना नॉर्थ कोयल सिंचाई परियोजना, तिलैया धाधर योजना, सोन नहर आधुनिकरण योजना, गया को रामायण सर्किट से जोड़ना, गुरारू, वारसलीगंज चीनी मिलों को चालू करने, नवादा के रजौली में परमाणु बिजली घर की स्थापना, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल में नए मेडिकल कॉलेज खोलने, गया चतरा, औरंगाबाद बिहटा, गया बोधगया रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू करना सहित, कई  राष्ट्रीय राजमार्ग को अविलंब पूरा करने आदि को अमलीजामा पहनाने हेतु कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।

    प्रशिक्षण शिविर : 

    आज के प्रशिक्षण शिविर को गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा ने भी संबोधित करते हुए कहा की मगध प्रमंडल मुख्यालय गया होने के नाते हमारी जिम्मेवारी सबसे ज्यादा है, हम गया जिला के साथी हर समय आंदोलन के लिय तैयार है।

    प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जहाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की जहानाबाद के सभी सात प्रखंड में सेवादल को सशक्त बना कर कांग्रेस मॉडल एवम् विचारधारा को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे।

    प्रशिक्षण शिविर में  गया जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव,युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार निराला, प्रदीप शर्मा, कमलेश चंद्रवंशी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, शशि कांत सिन्हा, राजीव कुमार सिंह उर्फ ल़बी सिंह, संतोष कुमार कुशवाहा, टिंकू गिरी, मो नवाब, मो ताजुद्दीन, बुद्धू राम, शीलेंद्र पाठक, रंजीत सिंह, अजीत सिंह, छोटे सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार शिशु, ओंकार शर्मा, बबलू राम, शिव कुमार चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रद्युमन दुबे, सोमनाथ पासवान, श्रीकांत शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, केदार प्रसाद, आदि ने भाग लिया।


    शिविर समाप्ति : 

    प्रशिक्षण शिविर समाप्ति के बाद संध्या 6 बजे न्यू बंगाली आश्रम नवागढी से देश के ओलंपिक विजेता महिला पहलवानों को न्याय दिलाने, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, की मांग को लेकर विशाल जुलूस निकला जो नवागढ़ी, राजेंद्र आश्रम, सरदार भगत सिंह प्रतिमा होते हुए गया समाहरणालय के समक्ष अंबेकर प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।

     

    कैंडल मार्च : 

    इसके बाद स्थानीय अंबेडकर प्रतिमा स्थल से विशाल कैंडल मार्च बालासर रेल दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि हेतु निकाला जो अंबेडकर पार्क, प्रधान डाकघर, जी बी रोड, कोतवाली होते चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष दो मिनट मौन रखा गया।

    उनकी उपस्थिति :

    इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक मो खान अली, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश के मुख्य संगठक डा संजय कुमार यादव, जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू आदि ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की आज प्रशिक्षण के दूसरे दिन देश के दो समसामयिक घटना जिसमे ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिरोध मार्च तथा हृदय विदारक रेल दुर्घटना में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च के माध्यम से खिलाड़ियों को न्याय, भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तथा नैतिकता के आधार पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा की मांग किया।


    BREAKING NEWS

    Congress | {Congress का Political तड़का ! जरा हट के}- Anj News Media

    GAYA : पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि निशुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत गरीब बच्चों का नामांकन लेने में अधिकांश निजी स्कूल सरकारी नियम व प्रावधान को ठेंगा दिखा रहे हैं।शिक्षा का अधिकार के तहत हर साल निजी विद्यालयों में 25% गरीब बच्चों का नामांकन लेना है, लेकिन सरकार की उदासीन रवैया और अभिभावकों में जागरूकता का अभाव के साथ निजी स्कूलों की मनमानी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। 

    सरकार की योजना के विपरित निजी स्कूलों में दाखिले बच्चों की संख्या में पिछले वर्षों में भारी कमी आई है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण निजी स्कूलों में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं करना, शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। कमजोर और मध्यम वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। सरकार को जल्द ही नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी करनी चाहिए।

    Leave a Comment

    You cannot copy content of this page

    error: Content is protected !!