Congress Ka Aakrosh

 26 फरवरी 2021 को भारत बंद

     महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, भारतरत्न, पूर्व उपप्रधानमंत्री सह गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से अहमदाबाद के मेटोरा स्थित स्टेडियम के नाम बदलने से देश की 138 करोड़ जनता आक्रोशित है।

Advertisement

Congress Ka Aakrosh, AnjNewsMedia, Gaya District
आक्रोशित है : कांग्रेस


   सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान मुद्दा को लेकर आज गया के स्थानीय टॉवर चौक पर कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया।

   Congress Ka Aakrosh प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार,राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी,  विद्या शर्मा, गिरी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद बनारसी, मो सरवर खान, मो अजहरुद्दीन, लाडला आलम,मो सफी आलम, सुरेन्द्र मांझी, विनय कुमार सिन्हा, सकलदेव चंद्रवंशी, ओंकार नाथ सिंह, ब्रजेश राय, आदि ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने साढ़े छह वर्षो के कार्यकाल में केवल इतिहास बनने के बजाय मिटाने का काम कर रही है, कल जब देश, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम जो वर्षों से सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाता था, उसके नाम को हटा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम से कर देने से देश की जनमानस में भयानक आक्रोश है।

    नेताओ ने कहा को केंद्र सरकार लगातार कभी योजना आयोग का नाम बदल कर नीति आयोग, तो कभी इलाहाबाद को प्रयागराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, करने में मशगूल है।


   नेताओ ने कहा की इतिहास त्याग और बलिदान का लिखा जाता है, ना की सुख सुविधा का, मोदी सरकार जब से देश की सत्ता में बैठी है, तब से आज तक कोई भी जनता के हितों में बेहतर काम नहीं किया, आज देश के किसान, मजदूर, युवा, छात्र, महिला सभी त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, मंहगाई, बेरोजगारी, चरम पर है, देश की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक है, देश की सीमाओं पर पड़ोसी देशो से संबंध खराब है, तथा पड़ोसी देश भारत को लगातार आंख दिखा रहे है।

    नेताओ ने कहा की लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान, डीजल – पेट्रोल को जी एस टी के दायरे में शामिल कराने, जी एस टी सरलीकरण, तथा अन्य मांगों को लेकर 26 फरवरी 2021 को भारत बंद की घोषणा करते हुए देशवासियों, खास कर किसान, मजदूर, युवा, छात्र, व्यवसायियों एवम् आमजन से विनम्र निवेदन किया है कि कल बिना किसी दवाब,शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके से सवतः स्फूर्त भारत बंद को सफल बनाएं।

Congress Ka Aakrosh

AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!