जनोपयोगी योजनाओं का निरीक्षण
गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा गया जिला के कोंच प्रखंड अंतर्गत प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण तथा जनोपयोगी योजनाओं का निरीक्षण पंचायतों में जाकर किया गया। साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं एवं सुझाव को सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा कोंच प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा विस्तार के साथ किया गया।
जिला पदाधिकारी: प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण
|
जिला पदाधिकारी द्वारा konch prakhand Anchal Ka Nirikshan कोंच प्रखंड के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि प्रखंड से संबंधित आवश्यक सूचनाओं यथा प्रखंड का पंचायतवार नक्शा, क्षेत्रफल, आबादी, साक्षरता दर, राजस्व ग्रामों/हल्का की संख्या इत्यादि से संबंधित सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने प्रकोष्ठ में लगावें।
जिला पदाधिकारी द्वारा Konch Block Zone Inspection प्रखंड परिसर अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आवास का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि प्रखंड के पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें ताकि अन्य कर्मी भी प्रखंड मुख्यालय में रहकर सरकारी कार्यों का निष्पादन और अच्छे तरीके से कर सकेंगे।
उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय अंतर्गत आधार कार्ड निर्माण केंद्र एवं आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की मरम्मती कराने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया तथा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि आरटीपीएस काउंटर, आधार कार्ड निर्माण केंद्र सहित अन्य सभी काउंटर पर सीसीटीवी अवश्य लगाएं। साथ ही कम से कम 15 दिनों का बैकअप रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने काउंटर पर उपस्थित लोगों से कहा कि यदि काउंटर पर उपस्थित कर्मी के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत है तो उसे लिखित में अवश्य दें, अवश्य कार्रवाई होगी। उन्होंने काउंटर पर उपस्थित कर्मी को सख्त निर्देश दिया कि अपना काम सही ढंग से करें। लोगों का काम करने में कोताही न बरतें तथा किसी प्रकार की राशि की मांग न करें अन्यथा उनपर कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा आज नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, कावर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया गया कि जो पंचायत सरकार भवन पूर्ण हो गए हैं वहां 1 मार्च, 2021 से पंचायत कार्यालय संचालित हो, इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे तथा 1 मार्च को कार्यालय का फोटोग्राफ्स जिला में उपलब्ध कराएंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा आंती पंचायत के पैक्स गोदाम पर धान अधिप्राप्ति का जायजा लेते हुए किसानों को धान/चावल अधिप्राप्ति में किसी को भुगतान से संबंधित शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने धान प्राप्ति रसीद, किसान सम्मान योजना का लाभ, फसल सहायता की शिकायतों को ध्यान से सुना।
जिला पदाधिकारी द्वारा आंती पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7, 8 एवं 9 का निरीक्षण करते हुए हर घर नल का जल, पक्की गली नाली का निरीक्षण किया। इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में लोगों ने आवास योजना, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, आंगनबाड़ी से संबंधित समस्याओं को बताया जिलाधिकारी ने लोगों को सलाह दिया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। जिलाधिकारी को आगनबाड़ी वार्ड संख्या 8 के लोगों द्वारा आंगनबाड़ी नियमित रूप से नहीं खुलने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक वार्ड संख्या 5 से वार्ड 9 तक गली नाली योजना एवं पेयजल की योजनाओं का निरीक्षण किया गया। लोगों की शिकायतों पर जांच करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कोंच पंचायत अंतर्गत मननपुर में मनरेगा पार्क का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। बताया गया कि 2 एकड़ में यह पार्क बनाया गया है। इसमें विभिन्न प्रकार के वृक्ष एवं पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पौधे के नजदीक पौधे का नाम, वैज्ञानिक नाम एवं उसके प्रजाति लिखना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पौधे के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड परिसर में मनरेगा पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों यथा मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के साथ बैठक किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वह पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिला का विकास करें। उन्होंने कहा कि काम हो रहा है परंतु और अच्छे तरीके से काम की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि 15वीं वित्त आयोग में छोटे-छोटे कार्य किए जा सकते हैं। कभी-कभी प्रतिदोनदिता के कारण राशि खर्च नहीं हो सकते हैं। अतः जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी दोनों जनता के लिए हैं। अगर जनप्रतिनिधि को किसी पदाधिकारी से कोई शिकायत है, तो मिलकर समस्या का समाधान करें, यह आवश्यक है।
उन्होंने जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी को आरोप-प्रत्यारोप से बचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद हो सकते हैं परंतु विकास के कीमत पर नहीं। जनप्रतिनिधियों ने अपने पंचायत क्षेत्र की समस्या एवं विकास के बारे में विस्तार से बताया। इस बैठक में मुख्य रूप से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, उप प्रमुख तथा कोच प्रखंड की प्रमुख श्रीमती मंजू देवी उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालय, लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना, पेयजल की समस्या से अवगत कराया।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने ज़िला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली के विभिन्न अवयवों, वृक्षारोपण, सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण नल जल योजना, पक्की नाली गली, पीएचइडी द्वारा पेयजल योजना, शौचालय निर्माण एवं लाभुकों को भुगतान, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का कोच प्रखंड में स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होंने पीएचईडी अभियंता को निर्देश दिया कि वह पेयजल की सभी योजनाओं को रविवार तक इसी प्रखंड में रहते हुए दुरुस्त करें। साथ ही नल जल योजना के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि जहां बोरिंग हो गया है वहां पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, अपर समाहर्ता लोक शिकायत श्री नरेश झा, निदेशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, टिकारी श्रीमती करिश्मा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
konch prakhand Anchal Ka Nirikshan
– AnjNewsMedia