Corona and Supreme Court

 कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर भयावह 

गया : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा कि देश में कोरोनावायरस की दूसरी भयावह स्थिति को देखते हुए

Advertisement

देश के सर्वोच्च न्यायालय एवम् राज्यो के उच्च न्यायालय द्वारा #मूकदर्शक नहीं रह सकते# जैसी टिप्पणी कर आमजन कि सुविधा हेतु ई मेल अाई डी जारी करने, नित्य दिन जनसुनवाई करने, सभी पीड़ितो को अस्पताल से लेकर घर तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, वैक्सीन का एक दाम सम्पूर्ण देश में रखने आदि सभी चीजों पर सख्ती करने से केंद्र एवम् विभिन्न राज्यों की सरकार पहले से ज्यादा तत्पर होकर सभी प्रकार की व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू किया है।

       नेताओ ने कहा की पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी ई मेल अाई डी पर कल अाई जी अाई एम एस के निदेशक ने भी शिकायत की, जो बेहद गंभीर बात है,इसे ऑक्सीजन की कमी कि बाते सिद्ध होती है, जिसे अविलंब पूरी करने का निर्देश पटना उच्च न्यायालय ने जारी किया। न्यायलय ने बताया कि 22  से 27 अप्रैल के बीच कोई बेड नहीं बढ़ा है, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को ऑक्सीजन कैसे मिले, यह भी सुनिश्चित हो।

     नेताओ ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा चुनाव आयोग पर कोरोनावायरस महामारी संकट बढ़ाने कि बातो को जायज बताते हुए, न्यायलय के आदेश को अमल करने की मांग सरकार से की है।

         ➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!