Initiative by Corona period and DM

गया डीएम ने गत दिनों मेडिकल कॉलेज का सघन जाँच कर समस्याओं को निपटाने का कार्य किया। जिससे अस्पताल का इंतेजाम और भी तागड़ा हुआ
Advertisement


गया : भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने बताया फिलवक्त, कोरोनावायरस से जंग जारी है। प्रधान सेवक के दिशा निर्देशन में कोरोना की जंग हमलोग जीतेंगे।

देश भर में मेडिकल से संबंधित सभी तरह के चिकित्सकीय व्यवस्था दुरूस्त है।जिससे की कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा।

कोरोनावायरस के लड़ाई में वैक्सीन अचूक दवाई है। सभी लोगों को वैक्सीनेशन में चढ़- बढ़ कर भाग लेना चाहिए।

प्रधानमंत्री केयर फंड से कोरोनावायरस को पराजित करने के लिए वेंटिलेटर की बड़े पैमाने पर खरीद की गई।

गया जिला में भी अनु.ना.म.मे.कालेज में भी वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई।

परंतु कुछ अधिकारियों के मनमाने कार्य के कारण आज तक मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

चाहे कारण जो भी हो वेंटिलेटर के उपयोग नहीं होने के कारण कोरोना मरीजों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो चिंतनीय है। कोरोना मरीजों का वेंटिलेटर का लाभ नहीं मिलने से मृत्यु दर बढ़ा है।

मेडिकल उपकरणों का सही उपयोग क्यों नही हो पा रहा है। यह जांच का विषय है।

जाहिर हो वेंटिलेटर का उपयोग होने से कुछ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।

गया के डीएम धन्यवाद के पात्र हैं। जो गत दिनों मेडिकल कॉलेज का सघन जाँच कर समस्याओं को निपटाने का कार्य किया। जिससे इंतेजाम और भी तागड़ा हुआ है।

दिन- रात कार्य में जुटे हैं डॉक्टर्स, नर्सेज़, वार्ड वायों सहित जिला प्रशासन। कोरोन पीड़ित मरीजों की सेवा में तन्मयता से भीड़ें हुए हैं। जो क़ाबिले तारीफ है।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!