Corona Ko Lekar Gaya DM Alert

मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य : डीएम

ज़िले में कोविड के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट

गया ज़िले में कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं जिलावासियों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन तथा कोविड संक्रमण से बचाव हेतु ज़िला पदाधिकारी द्वारा 12 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक गया ज़िले में सार्वजनिक स्थल, मॉल, दुकान, बाजार एवं अन्य स्थलों, यात्री बस तथा चारपहिया वाहन, तीनपहिया वाहनों यथा ऑटोरिक्शा पर मास्क के उपयोग का अनुपालन आवश्यक है। 

Advertisement

               उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा सख्ती के साथ सार्वजनिक स्थलों, भीड़ भाड़ वाले बाज़ारों में मास्क के उपयोग संबंधी निदेश के आलोक में इन स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

               कोविड 19 के संक्रमण की दूसरी लहर में विभिन्न समाचारों से जानकारी प्राप्त हो रही है, जिसके मद्देनजर इन भीड़ भाड़ वाले स्थानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। ज़िले के जगजीवन कॉलेज के नज़दीक मानपुर बाजार में सब्जी मंडी के पास, 6 लेन पूल पर, टिकारी रोड दवा मंडी के पास, चौक टावर के पास, गया रेलवे स्टेशन पर, गया बस स्टैंड के पास, पुरानी गोदाम क्षेत्र, नई गोदान सब्जी मंडी के पास इत्यादि स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

                उपरोक्त सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिदिन अपने अपने आवंटित क्षेत्र में मॉल, सार्वजनिक स्थल, दुकान, बाजार एवं अन्य स्थलों तथा यात्री बसों तथा तीनपहिया वाहन पर यात्री द्वारा मास्क के उपयोग का अनुपालन की जांच करना सुनिश्चित करेंगे। यदि यात्रियों द्वारा मास्क का उपयोग करते हुए नहीं पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे एवं संबंधित चालक तथा वाहन मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। उनके वाहन को 7 दिनों के लिए सीज करेंगे। इसी प्रकार दुकानों में मास्क का उपयोग नहीं करते हुए पाए जाते है तो उक्त दुकान को 7 दिनों के लिए सील करेंगे। 

                ज़िले में कोविड 19 के फैलते प्रभाव को देखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को और अधिक लाभदायक तथा प्रभावी बनाने के उद्देश्य से तीन पालियों में ज़िला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील बनाया गया है। इन तीन पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न 06 बजे से अपराह्न 02 बजे तक श्रीमती दुर्गेश नंदनी, वरीय उप समाहर्त्ता, द्वितीय पाली अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुश्री अमृता ओशो, वरीय उप समाहर्त्ता तथा तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से पूर्वाह्न 06 बजे तक मो० इरफान अकबर, ज़िला योजना पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। *ज़िला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या-0631-2222253/2222259 है।* 

               

कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा हेतु आइसोलेशन सेन्टर के रूप में मानपुर प्रखंड अंतर्गत *डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर* का चयन किया गया है। उक्त स्थल पर आने वाले व्यक्तियो को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गयी है। प्रथम पाली में श्री विनोद चौधरी, पंचायत तकनीकी सहायक, मानपुर (6202315699), द्वितीय पाली में श्री दीपक कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक, मानपुर (9431246851) तथा तृतीय पाली में श्री विकास कुमार सिन्हा, पंचायत तकनीकी सहायक, मानपुर (9973612711) है।

                प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि स्थापित आइसोलेशन सेन्टर में अपने अपने पाली अवधि में ससमय उपस्थित रहकर आइसोलेशन सेन्टर में आने वाले कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियो की सूची (नाम/पता एवं मोबाइल नंबर सहित) पंजी में संधारित करेंगे। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि वे उक्त आइसोलेशन सेन्टर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी को जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। आइसोलेशन सेन्टर एवं उसके आस पास सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी नगर आयुक्त, नगर निगम, गया/प्रखंड विकास पदाधिकारी, मानपुर को दिया गया है। 

                कोविड 19 संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सीय व्यवस्था हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। *अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल (एमसीएच, ब्लॉक) को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है।* उक्त अस्पताल में कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा एवं देखरेख तथा अनुश्रवण हेतु तीन पाली में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम पाली में श्री अनिल कुमार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम (6206962716), द्वितीय पाली में श्री आनंद कुमार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता (8789545004) तथा तृतीय पाली में श्री ज़ाकिर हुसैन, राष्ट्रीय बजत पदाधिकारी (9934295750) है। 

                अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आइसोलेशन सेंटर पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी एवं जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!