नगर विधायक ने आयुक्त से किया कोरोना व्यवस्था पर विशेष बातचीत
Advertisement
गया में बढ़ते कोरोना से भयभीत एवं कोरोना से पीड़ित के द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सभापति याचिका समिति सह गया शहर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी के द्वारा कोरोना रोगियों को त्वरित इलाज की व्यवस्था हेतु पूर्व में ज़िला पदाधिकारी गया सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को विस्तृत रूप से कोरोना रोगियों के लिये ,इलाज हेतु निर्देशित किया गया था, लेकिन इसपर अमल नहीं होने के चलते कोरोना रोगियों एवं परिजनों में भय पैदा हो गया है। इसी संबंध में आयुक्त मगध प्रमंडल गया से मोबाइल से बातचीत कर जानकारी की आदान-प्रदान।
विधायक डॉ कुमार कोरोना रोगी का भय दिखाकर निजी क्लिनिक,एवं निजी अस्पताल को बंद कर देने से सामान्य रोगी भी कोरोना रोगी से ज़्यादा भयभीत एवं परेशान हैं। यहाँ तक बिना इलाज के दम तोड़ दे रहा है।जिससे जनता में काफी आक्रोश पैदा हो जा रहा है, अविलम्ब अस्पताल एवं निजी क्लीनिक चालू करने का आदेश निर्गत की जाय। साथ ही साथ प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना रोगियों का इलाज हेतु बेड की व्यवस्था की जाय जिसकी मोनेटरिंग स्वयं ज़िला पदाधिकारी करे। गया शहर के बीचों बीच जेपीएन अस्पताल में चार वेंटिलेटर लगाए गए हैं, लेकिन चालू नही रहने के चलते रोगी दर दर भटक रहे हैं, अविलंब संख्या बढ़ते हुए वेंटिलेटर को चालू किया जाय। डॉ कुमार ने कोरोना रोगी,एवं अन्य रोगियों का होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजो की ऑक्सीजन गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये टोल फ्री नंबर जारी की जाय,जिससे सरकारी नियंत्रण में आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कोरोना से मृत्यु होने पार्थिव शरीर को मुक्ति धाम तक एम्बुलेंस एवं दाह संस्कार का समूचा खर्च ज़िला प्रशासन के द्वारा किया जाय ,साथ ही साथ जीवन रक्षक ऑक्सीजन के लिये देश विदेश से व्यवस्था की जा रही हैं लेकिन अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के वार्ड में आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन सप्लाई पाइप की तीन बार चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई ,जो दुखद है ,अविलंब पाइप लाइन को बिछाया जाय ,एवं चोरी की घटना में शामिल सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर दोषियों पर कार्यवाई हो।डॉ कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ग्रामीण स्तर पर सामान्य रोगियों सहित,कोरोना जैसे महामारी रोगियों के लिए दवाइयां ,आवश्यक मेडिकल उपकरण सहित डॉक्टर एवं नर्स लगातार शिफ्टिंग कर 24 घंटे इलाज हेतु व्यवस्था की जाय ,जिससे शहर की अस्पतालों में दवाब एवं भीड़ कम हो सके। इन सभी बातों पर मगध प्रमंडल आयुक्त के द्वारा इन सभी सुझावों का अमल करने के लिये जिला स्तर पर टीम गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।डॉ कुमार के द्वारा आयुक्त मगध प्रमंडल गया को पत्रांक 92 आवास दिनांक 27/04/2021को मेल के द्वारा भी भेजा गया है ताकि अमल सुनिश्चित हो सके।
➖Anjnewsmedia