कोरोना को गया में हराने की प्रशासनिक तैयारी
गया : मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में बढ़ रही कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का जिलावार जायजा लेते हुए इसके बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित सभी जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निदेश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिला पदाधिकारी को निदेश दिया कि माइकिंग के माध्यम से पंचायत/गांव/टोलो में व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय भाषा मे करावें। साथ ही लोगों को आस पास के गांव/क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव एवं संक्रमण के बारे में बताया जाए ताकि लोग अधिक सचेत एवं जागरूक हो सके।
माननीय मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया है कि वे अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क का प्रयोग अवश्य करे। सामाजिक दूरी का अनुपालन हमेशा करें तथा अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना का लक्षण दिखते ही कोरोना जांच कराने में विलम्ब न करें।
*ज़िला स्तर पर अपर समाहर्त्ता ने बताया कि ज़िले में पॉजिटिव मामले में कमी आ रही है, जो ज़िले के लिए राहत की बात है।* उन्होंने बताया कि अब अधिकतर लोगों के द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है परंतु मास्क पहनने संबंधी अभियान ज़िले में सख्ती के साथ चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गया ज़िले में कोरोना मरीजो के लिए लगभग 1000 बेड हैं, जिनमें ऑक्सीजनयुक्त 400 बेड हैं। एएनएमएमसीएच में 236 बेड हैं, जिनमें ऑक्सीजनयुक्त 200 बेड हैं। उन्होंने बताया की आज तक 2,73,354 टीके लगाए जा चुके हैं। ज़िले में आज 679 लोग पॉजिटिव हुए हैं, जो पहले की तुलना में काफी कम है। ज़िले में पॉजिटिव की कुल संख्या 20,465 है, जिसमें से 12,473 लोग रिकवर हो चुके हैं। आज 701 लोग रिकवर हो चुके हैं। अबतक कुल टेस्ट 10,13,043 टेस्ट कराए गए हैं, जिसमे से आज 5681 टेस्ट किये गए हैं। ज़िले में एक्टिव केस की संख्या 7,901 है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, सहायक समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।
कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन, गया द्वारा गया ज़िला के विभिन्न स्थानों पर 5 आइसोलेशन केंद्र का निर्माण किया गया है।
*आइसोलेशन केंद्र में बेड की संख्या* – गया ज़िला में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है, जिसमें गया सदर अनुमंडल अंतर्गत गया संग्रहालय, गया (कोविड केयर सेन्टर) में 50 बेड (वर्तमान में केवल पुरुष के लिए है, महिलाओं के लिए व्यवस्था की जा रही है) तथा अंबेडकर छात्रावास, भुसुंडा, मानपुर, गया (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 48 बेड (पुरूष/महिला), टिकारी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, टिकारी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरूष/महिला), शेरघाटी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, शेरघाटी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरुष/महिला) तथा नीमचक बथानी अनुमंडल में एएनएम स्कूल, नीमचक बथानी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर) में 70 बेड (पुरुष/महिला) का आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है।
*किस प्रकार के लोग यहां भर्ती हो सकते है* – उक्त आइसोलेशन सेन्टर पर वैसे लोग भर्ती हो सकते हैं, जिन्हें माइल्ड सिम्पटम हो, जो एसिंप्टोमेटिक हो, जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से ज्यादा हो, गया से बाहर के लोग जो यहां आने के बाद पॉजिटिव हो गए हो और माइल्ड सिम्टम्स हो एवं जो कोविड पॉजिटिव होने के उपरांत स्वेच्छा से आइसोलेशन केंद्र पर आइसोलेट होकर रहना चाहते हैं।
*आइसोलेशन केंद्र पर सुविधाएं* – जिला प्रशासन, गया द्वारा उक्त आइसोलेशन केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं यथा मुफ्त में 3 वक्त का भोजन यथा नास्ता, दोपहर एवं रात का खाना की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सभी प्रकार की दवाओं की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था, 24 घंटे एंबुलेंस की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की व्यवस्था, भर्ती मरीजो की देख रेख हेतु तीन शिफ्ट में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी की व्यवस्था, समुचित सफाई की व्यवस्था, भर्ती मरीजों के लिए मच्छरदानी, मास्क, सैनिटाइजर/साबुन की व्यवस्था, बिजली कटने पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
*बेहतर संचालन के लिए* – सभी आइसोलेशन केंद्रों पर वरीय पदाधिकारी/सहायक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
*एम्बुलेंस के लिए सम्पर्क करें* – आइसोलेशन केंद्र पर आने हेतु एंबुलेंस के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253/ 2222259 एवं 102 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रायः ऐसा देखा जा रहा है वैसे कोविड मरीज, जिनकी हालत गंभीर नहीं है अथवा एसिंप्टोमेटिक एवं माइल्ड सिम्पटम वाले हैं, वे सीधे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं, जिससे कि अस्पताल एवं अस्पताल प्रशासन पर दबाव बन रहा है। अतः लोगों से अपील किया जाता है कि कोविड पॉजिटिव होने पर यदि एसिंप्टोमेटिक है तो होम आइसोलेशन में रहें अन्यथा माइल्ड सिंप्टोमेटिक हो तो आइसोलेशन केंद्र पर भर्ती होना सुनिश्चित करेंगे।
➖Anjnewsmedia