Covishield Se Wazirganj Corona Se Huya Surkshit

 कोरोना के लिए कोविशिल्ड टीका रामबाण

वजीरगंज में बड़ी संख्या में लोग ले चुके हैं टीका

वर्ल्ड रिकार्डी जर्नलिस्ट अशोक कुमार अंज ने भी ली टीका 

गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण करवा रहे हैं। जो जागरूकता की प्रतीक है।

 जाहिर हो कोविड टीकाकरण के दौरान वजीरगंज में अब तक पहली खुराक -5283 लोग तथा दूसरी खुराक -857 लोग ले चुके हैं। यह विगत 6-4-21 तक की आँकड़ा है।

यदि 7 अप्रैल की बात की जाय

तो 242 लोग कोविशिल्ड का खुराक ली। टीकाकरण सिलसिला अब और भी रफ़्तार पकड़ता जा रहा है। कोविशिल्ड सुरक्षित जीवन का अनमोल गहना है। जिससे ज़िंदगानी तंदुरुस्त हो, कोरोना वायरस को हराएगा।

टीकाकरण वाले लोग स्वस्थ्य और भले- चंगे हैं। वे सुखद ज़िंदगी की एहसास कर रहे हैं। 

ज्ञात हो अब टीका लेने वालों की तदाद दिनों- दिन बढ़ती जा रही है।

45 वर्ष से ऊपर वाले लोग बेझिझक टीका ले रहे हैं। क्योंकि आप पर हीं भविष्य आधारित है। स्वस्थ्य जीवन के लिए यह टीका रामबाण सा है। जो कोरोना संक्रमण को रोकता और हमें सुरक्षित रखता है।

यही वजह है कि अब इंडिया कोविड से सुरक्षित होता जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश पर भी अमल करें।

हमारा वजीरगंज सुरक्षा की ओर बढ़ चला है। अब डरने की बात नहीं। परंतु सावधानी और बचाव जरूरी है। वहीं दो गज की शारीरिक दूरी बिल्कुल अनिवार्य है। सरकारी गाइडलाइन अमृत सा है। उसका पालन अवश्य

करें। आप सुरक्षित रहेगें तो सब सुरक्षित रहेगा। आप जानते हैं ! जान है तभी तो जहान है। 

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!