सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की वर्चुअल मीटिंग, दिये कोरोना से बचाव के टीप्स
गया : ज़िला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में गया ज़िला में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके बचाव एवं सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी देने तथा माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सलाह/सुझाव प्राप्त करने हेतु *वर्चुअल मीटिंग का आयोजन* किया गया।
वर्चुअल मीटिंग में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि हमेशा से माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग ज़िला प्रशासन, गया को मिलता रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दो बार बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, इनसे अवगत कराने तथा आने वाले समय मे चुनौतियों का सामना करने तथा कोरोना से संबंधित किये जा रहे कार्यों की जानकारी देने एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करने हेतु इस बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ज़िले में अबतक 2.22 लाख/मिलियन कोरोना जांच कराए गए हैं, जबकि राज्य का औसत जांच 1.8 लाख/मिलियन है। ज़िले में 8,328 एक्टिव केस हैं। 22,932 पॉजिटिव मामलें हैं, जिसमें में लगभग 14,000 रिकवर हो चुके हैं। ज़िले में कोरोना से 117 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ज़िला प्रशासन, गया द्वारा अधिक से अधिक जांच कराए जा रहे हैं। गया ज़िला में मृत्यु दर पटना, भागलपुर एवं मुजफ्फपुर से कम है तथा कोरोना जांच की संख्या भी अधिक है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन काफी अधिक संक्रामक है, इसीलिए जिलावासियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अच्छी तरह अनुपालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़िले में 94 बड़े कन्टेनमेंट जोन बनाये गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 45 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 49 शामिल हैं। वर्तमान में संस्थागत आइसोलेशन केंद्र में 245 व्यक्ति हैं। ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गया में गया संग्रहालय, गया, मानपुर के भुसुंडा में अम्बेडकर छात्रावास, टिकारी/शेरघाटी/नीमचक बथानी में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर बनाये गए हैं, जिसमें लगभग 500 बेड की क्षमता है तथा उसमें ईलाज़, ऑक्सीजन, दवा, खानपान की निःशुल्क अच्छी व्यवस्था है। वर्तमान में एएनएमएमसीएच में लगभग 170 लोग भर्ती हैं तथा ऑक्सीजन के साथ लगभग 200 बेड की व्यवस्था है। ज़िले में 3 शव वाहन है, जिसे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गया ज़िले में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके अच्छे परिणाम हमें 2-4 दिनों में देखने को मिलेंगे। प्रयास है कि ज़िले में 10% से कम पॉजिटिव संक्रमण दर रहे। वर्तमान में अभी 16% पॉजिटिव दर है। ज़िले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच की व्यवस्था है। साथ ही गया रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं एयरपोर्ट पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था है। ज़िला पदाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वैसे लोग जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से कुछ कम है, वे टिकारी तथा शेरघाटी एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर में आकर अपना ईलाज़ कराने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए। इसके अतिरिक्त कुछ निजी अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण का इलाज किया जा रहा है, जिनमें एआईएमएस, अर्श अस्पताल, वैष्णवी अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, रेनवो अस्पताल, बुद्धा इमरजेंसी अस्पताल शामिल हैं। उन्होंने बताया की अगर कोई निजी अस्पताल है, जो कोरोना का मरीज को रखना चाहते हैं, वे सिविल सर्जन से सम्पर्क कर सकते है। एक टीम अस्पताल का निरीक्षण कर ईलाज़, चिकित्सक की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, इत्यादि सुविधाओं संबंधी प्रतिवेदन देंगे।
ज़िला पदाधिकारी ने टीकाकरण के बारे में बताया कि टीकाकरण प्रभावी तथा सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रति अभी भी लोग गंभीर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण से संक्रमण की गंभीरता कम हो जाती है तथा लोग शीघ्र रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के संबंध में कुछ भ्रांतियां/अफवाह है, जिन्हें माइकिंग, पम्फकेट एवं अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन 24 घण्टे कार्य कर रहे हैं, जहां लोग टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श ले रहे हैं। एएनएमएमसीएच में भी नियंत्रण कक्ष कार्यरत है, जिससे मरीज एवं उनके परिजनों को सहयोग प्राप्त हो रहा है। *ज़िला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2222253/2222259 है।*
गया नगर निगम तथा नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सैनिटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है। पंचायतों तथा नगर निकायों में प्रति परिवार 6-6 मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 20 दिनों में पूरे पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में मास्क का वितरण करा दिया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में पूरे ज़िले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है, जिसके अंतर्गत शादी समारोह में मात्र 50 व्यक्ति तथा शवयात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। सप्ताह में मात्र दो दिन (बुधवार एवं गुरुवार) को क्रमशः बायें तथा दाएं की दुकानें खुल रही हैं ताकि संक्रमण को कम से कम किया जा सके। गया ज़िले में एएनएमएमसीएच को 400 तथा सिविल सर्जन को 200 रेंडीसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है, जो गंभीर श्रेणी के मरीज को चिकित्सक के सलाह पर पॉजिटिव रिपोर्ट तथा आधार कार्ड के साथ समर्पित करने पर मेडिकल सुपरविज़न में लगाया जाएगा।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के आधार पर ही मरीज से निजी अस्पताल शुल्क प्राप्त कर सकेंगे। सभी निजी अस्पतालों एवं सरकारी अस्पतालों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि होटल एसोसिएशन के साथ बैठक किया गया है, जिसमे यदि कोई कोरोना संक्रमण मरीज होटल में रहकर अपना इलाज कराना चाहे तो करा सकते हैं, परंतु होटल का निर्धारित किराया संबंधित व्यक्ति को भुगतान करना होगा।
वर्चुअल बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण सुझाव/सलाह दिए गए, जो इस प्रकार हैं –
● *गया ज़िले के माननीय सांसद श्री विजय कुमार* ने कहा कि टिकारी में चिकित्सक की और अधिक प्रभावी व्यवस्था करते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ायी जाए।
● *माननीय सांसद, औरंगाबाद श्री सुशील कुमार सिंह* द्वारा बताया गया कि संक्रमण का दर घटाने का प्रयास किया जाए। मरीज का सीटी स्कैन करना आवश्यक है, ताकि फेफड़ों में इन्फेक्शन का पता चल सके।
● *माननीय पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक इमामगंज श्री जीतन राम मांझी* ने कहा कि इमामगंज, डुमरिया, बाँकेबाज़ार में संक्रमितों की संख्या बढ़ रहे हैं, अतः ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जाए। ग्रामीण डॉक्टरों को भी कोरोना मरीजों की देख भाल हेतु लगाने का सुझाव दिया गया। साथ ही इमामगंज प्रखंड को केंद्र बनाते हुए वहां और अधिक ईलाज़ की प्रभावी व्यवस्था करने तथा कन्टेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया गया।
● *माननीय विधायक, बोधगया श्री कुमार सर्वजीत* द्वारा बोधगया में मोनेस्ट्री/मंदिर में टीका लगवाने के अनुरोध किया गया। बोधगया के निगमा मोनास्ट्री एवं अन्य स्थानों पर बेड बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
● *माननीय विधायक, नगर डॉ० प्रेम कुमार* द्वारा एएनएमएमसीएच में बेड की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने तथा चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया गया।
● *माननीय विधायक, बाराचट्टी श्रीमती ज्योति कुमारी* द्वारा सुझाव दिया गया कि ग्रामीण चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण देकर इस कार्य मे लगाया जाए, ताकि चिकित्सकों पर दबाव कम हो सके।
● *माननीय विधायक, गुरुआ श्री विनय कुमार* द्वारा बताया गया कि टिकारी, शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में अच्छी व्यवस्था, ऑक्सिजन की उपलब्धता रहने के बावजूद चिकित्सक रेफेर कर रहे हैं। उन्होंने गुरुआ, गुरारू तथा परैया बाजार को सैनिटाइज कराने का अनुरोध किया। साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता भी बढ़ाने का अनुरोध किया गया।
● *बिहार विधान परिषद सदस्य श्रीमती मनोरमा देवी* द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव एवं सलाह दिए गए।
वर्चुअल बैठक में उपस्थित माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद द्वारा दिये गए बहुमुल्य सुझाव के लिए ज़िला पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद देते हुए कहा कि इन सुझाव तथा मार्गदर्शन पर प्रभावी तरीके से अमल किया जाएगा।
➖AnjNewsMedia