Gaya DM in Tankuppa

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला 

गया : टनकुप्पा प्रखंड के महेर पंचायत में जीविक द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत एक रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

Advertisement

 इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समय के साथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके भविष्य को बनाने हेतु आज के युवा अपनी आय बढ़ाने हेतु स्वरोजगार एवं नौकरी की तलाश में हैं। रोज़गार सह मार्गदर्शन मेला के आयोजन से युवाओ को स्वरोजगार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण सह रोज़गार मिल पायेगा। जीविका द्वारा इन युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों यथा मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मरम्मती का प्रशिक्षण दी जा रही है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि अब युवाओ को ग्रामीण क्षेत्रो में भी 10,000 से 15,000 तक कि राशि गांव के रहकर भी मिल जाती है। आपमे अगर प्रतिभा है तो विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण के साथ साथ सरकार ट्रेनिंग भी दे रही है।युवा में अगर प्रतिभा हो बड़े बड़े कंपनी उनके घर पर आकर उन्हें नौकरी देगी। इस रोज़गार मेला में देश के प्रसिद्ध कंपनी/सेवा प्रदाता द्वारा आपको नियोजन दी जाएगी।

                  कार्यक्रम में डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि रोज़गार सह मार्गदर्शन मेले में याजाकी इंडिया, हॉप केअर सर्विस इंडिया, शिव शक्ति बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइज़र, विकेसी फूटवेयर, टाटा मोटर्स, एलआईसी, वर्धमान धागामील, फ़ॉक्सकॉन मोबाइल सहित अन्य कंपनी द्वारा युवाओ को इस रोज़गार मेला में रोज़गार देने का काम किया गया है।  इस रोज़गार मेला में लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे से 78 को आफर लेटर दिया गया। प्रथम स्तर में चयनित 98 प्रतिभागी, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण हेतु 170 युवाओ ने नामांकन कराया। स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण में नामांकन 97 युवाओ द्वारा तथा डीआरसीसी में 36 युवाओ द्वारा आवदेन दिया गया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!