Gaya DM Ke Covid Ka Kada Aadesh

 कोविड  गाइडलाइन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

गया : जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा के सम्बध में आयोजित बैठक में ज़िला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पास मेडिकल किट में 48 घण्टे के अंदर हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ज़िला पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि संबंधित संक्रमित व्यक्ति के घर पर स्टीकर चिपकाने का कार्य समय से करेंगे ताकि संक्रमित व्यक्ति के घर को आसानी से चिन्हित किया जा सके। 

Advertisement

                बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड 19 कार्य की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया है कि कन्टेनमेंट जोन/माइक्रो कन्टेनमेंट जोन में कोई व्यक्ति प्रवेश न कर सके यथा कन्टेनमेंट जोन के सभी व्यक्तियों का कोरोना जांच शत प्रतिशत कराने का निदेश दिया गया। 

                बैठक में बताया गया कि अधिक से अधिक टारगेटेड लोगों की टेस्टिंग तथा आइसोलेशन होने से शीघ्र ही कोविड पर नियंत्रण पाया जा सकता है। 

                ज़िला पदाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाईअड्डे पर टेस्टिंग की समीक्षा की गई तथा रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन सेन्टर में आवश्यक सुविधाओ की समीक्षा की गई। 

                बैठक में डाक कर्मियों के अनुरोध पर डाक कर्मियों तथा उनके परिवार का कोरोना टीकाकरण के संबंध में जिला पदाधिकारी ने डीपीएम, स्वास्थ्य को आवश्यक निदेश दिया।

                 बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री सुमन कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता, श्री शैलेश कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य, श्री नीलेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री अमित पटेल, वरीय उप समाहर्त्तागण, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री शम्भूनाथ झा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!