Gaya Me Covid Ki Vyavasatha

 जिला प्रशासन की कोविड व्यवस्था 

गया : जिला प्रशासन, गया कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों/अन्य व्यक्तियों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करा रही है ताकि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अथवा जिन्हें डॉक्टरी सलाह की जरूरत है, वह वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से बात करके उचित सलाह/जानकारी प्राप्त कर सके।

Advertisement

              18003456613 टोल फ्री नंबर है तथा टेलीमेडिसिन के लिए 0631-2950140 पर बात कर की जा सकती है। किसी व्यक्ति को वीडियो कॉल के द्वारा डॉक्टर से सलाह लेनी हो, तो टोल फ्री नंबर अथवा टेलीमेडिसिन नंबर 0631-2950140 डायल करके अनुरोध करेंगे कि उन्हें चिकित्सक से सलाह लेनी है। संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एक लिंक साझा किया जाएगा, जिसके द्वारा चिकित्सक से बात की जा सकती है।

              कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों अथवा आमजनों से जिला प्रशासन अपील करती है कि संक्रमण का लक्षण दिखते ही जांच करवाएं तथा पॉजिटिव परिणाम होने पर होम आइसोलेशन/संस्थागत आइसोलेशन केंद्र पर रहकर अपना इलाज करवाएं। मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!