Town MLA Ki Mang

 विधायक प्रेम कुमार की माँग 

गया : याचिका समिति के सभापति सह गया शहर के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कोरोना रोगियों के मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में नामित जगह पर पहुंचाने का निजी एम्बुलेंस संचालकों के द्वारा मनमानी रूपया वसूलने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही है।

डॉ कुमार ने कहा कि अंतिम संस्कार में  चिन्हित जगह पर पहुंचाने का मोटी रकम कि मांग कि जाती है जो घोर निंदनीय है। बिहार जैसे राज्य को बदनाम करने के लिए एवं पीड़ित परिवार के साथ ऐसा जघन्य अपराध करना मानवता को तार-तार करने  के बराबर है।

वैसे लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कि जाए साथ ही साथ जिला पदाधिकारी गया से मांग करते हैं कि जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर दिया जाए एवं जिला पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के द्वारा कोरोना से मृत्यु हो जाने पर उस पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कि  व्यवस्था कि जाए।

जिससे बिचौलिया लोगों से मुक्ति मिल सके  साथ ही साथ ऑक्सीजन सिलिंडर का माफिया लोगों के द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदकर मोटी रकम ले कर कालाबाजारी कि जा रही है। जिससे जररूतमंद गरीब रोगियों में  हाहाकार मचा हुआ है ये भी चिंता कि बात है।

वैसे लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई कि जाये वैसे लोग प्रदेश के लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने कि  साजिश रच रहे हैं। वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाए।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!