Gaya Me Kukhayat Apradhi Dharaya : SSP

 कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा 

गया एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि उपरोक्त अपराधियों की गिरफ्तारी से गया जिला के मुफ्फसिल एवं बुनियादगंज थाना इलाके में रंगदारी मांगने एवं गोली बारी से दहशत का माहौल पर अंकुश लगा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, चार देशी कट्टा, 7.65 एमएम के सात जिंदा कारतूस, 3.15 एमएम के 10 जिंदा कारतूस, इम्पीरियल ब्लू शराब 24 बोतल, एक स्कार्पियो बरामद किए गए हैं।

Advertisement

जाहिर हो राजू यादव, पिता-शंकर यादव का आपराधिक इतिहास कोतवाली थाना कांड सं-165/17 दिनांक-16.04.17 धारा-147, 148, 149, 341, 323, 307 IPC एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।

मुफ्फसिल थाना के पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाला कुख्यात अपराधी राजू यादव एवं नौ साथी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों के पास से शराब की बोतल, पिस्टल, कट्टा, ज़िंदा गोली एवं मोबाईल फ़ोन को बरामद करते हुए एक स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया।

एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर दिन दहाड़े एक दुसरे पर गोली चलाने के आरोप में पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना द्वारा कांड अंकित किया गया।

कांड के त्वरित उद्भेदन एवं कुख्यात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी की टीम बनाई गई।

टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार कर रहे थे। उक्त टीम में मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार, बुनियादगंज थाना के थानाध्यक्ष शशि राणा, मुफस्सिल थाना के पुअनि अविनाश कुमार, तकनीकी शाखा के प्रभारी राजेश कुमार एवं पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया। बीते चार अप्रैल की सुबह में जो अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाये जाने की घटना की गई।

उनके बारे में सूचना मिली कि हथियार से लैश झारखण्ड नम्बर के स्कार्पियो पर सवार होकर भुसुण्डा मोड़ पर किसी बड़ी घटना का अंजाम देने वाले हैं | सूचना को संकलन करते हुए भुसण्डा मोड़ से लेकर सीता कुण्ड पुल के पास तक पुलिस घेराबंदी किया गया। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों को देखकर झारखण्ड उजले रंग का स्कार्पियो भागने लगा तभी पुलिस अपनी तत्परता से स्कार्पियो पर सवार सभी को धर दबोचा गया।

स्कार्पियो पर सवार अलोक कुमार उर्फ चोंचा, विशाल उर्फ काला, छोटु कुमार उर्फ बौना, गौरव उर्फ छोटु, जितेन्द्र कुमार उर्फ ईटा, रोहित कुमार उर्फ टिनसी, कुमार दिवेश, सहित राहुल नामक अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए बारी-बारी से सर्च के दौरान पिस्टल, कट्टा, गोली, देशी शराब, एवं मोबाईल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर कुख्यात अपराधी राजु यादव, पिता-शंकर यादव, कुर्मी टोला, थाना-मुफसिल, जिला-गया को गिरफ्तार करते हुए हथियार एवं गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछ-ताछ के क्रम उन्होने बताया कि मानपुर, बुनियादगंज थाना क्षेत्र एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रंगदारी लेने एवं नही देने पर दुकान/घर पर गोलीबारी एवं बमबारी करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।

➖AnjNewsMedia

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!