नीतीश भगाओ! चिराग लाओ अभियान का शुभारंभ कल
Advertisement
26 अप्रैल को मनाया जायेगा पूर्वजों की जयंती
दोपहर बाद गांधी मैदान गया में होगा कार्यक्रम
LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे जनसभा को संबोधित
LJPR के राष्ट्रीय अध्यक्ष Chirag Paswan का गया गाँधी में जनसभा कल, तैयारी पूरी |
गया : नीतीश भगाओ ! चिराग लाओ ! बिहार बचाओ !! अभियान का आगाज जहानाबाद के पूर्व सांसद लोक जनशक्ति पार्टी- R के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार के नेतृव में मगध की धरती गया के गांधी मैदान से किया जाएगा।
जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा।
LJPR Youth Leader CHINTUBHAIYA Chitranjan Kumar |
उक्त जानकारी वजीरगंज विधानसभा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटूभईया ने दी।
Police News Latest :-
अनवरत प्रस्तुति |
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 24.04.2023 कोः-
01.बाराचट्टी, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में रंजन कुमार, पे0 सुन्दर पासवान, सा0 सुवाशेप, थाना बाराचट्टी, जिला गया को 15 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बाराचट्टी, थाना काण्ड संख्या 394/23 दिनांक 24.04.2023 धारा30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02.वजीरगंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में उपेन्द्र कुमार यादव, पे0 बाबुलाल यादव, सा0 मोडन विगहा, थाना फतेहपुर जिला गया को 53.250 ली0 विदेशी शराब तथा एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे वजीरगंज, थाना काण्ड संख्या 226/23 दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. बाकेबजार, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में नेहा कुमारी, पे0 संजय रिकियासन, सा0 केवाल, थाना बाकेबजार, जिला गया को 04 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे बाकेबजार, थाना काण्ड संख्य 114/23दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04.गुरूआ, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में उदय मंडल, पे0 चमारी मंडल, 2. राज कुमार भुईया, पे0 कुष्णा भुईया, दोनो सा0 पलुआ, थाना गुरूआ, जिला गया को 50 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .गुरूआ, थाना काण्ड संख्य 209/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
05. कोतवाली, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में सुरेश राम, पे0 राम प्रसाद, सा0 किरानीघाट, थाना कोतवाली, जिला गया को 35 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .कोतवाली, थाना काण्ड संख्य 295/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
06. बेलागंज, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में साधुविन्द, पे0 कैलाश विनद, सा0 नीमचक, थाना बेलागंज, जिला गया को 15 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे .बेलागंज, थाना काण्ड संख्य 264/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
07. मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की कैलाश विबिक्री करने के आसुचना, पर 09 ली0 विदेशी शराब एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्य /23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
08.मोहनपुर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना, पर 15 ली0 महूआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर, थाना काण्ड संख्य /23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
09. परैया, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना, पर 10 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे परैया, थाना काण्ड संख्य 186/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
10.भदवर, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना, पर 08 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे भदवर, थाना काण्ड संख्य 23/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
11.टनकुप्पा, थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसुचना, पर 56 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध मे टनकुप्पा, थाना काण्ड संख्य 79/23. दिनांक 24.04.2023 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज अग्रतर कारवाई की जा रही है।
पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन, परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लागातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में दिनांक. 24.04.2023 कोः-
01.डोभी, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु डोभी, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अवैध गिट्टी, लदा हुआ, एक टैªक्टर के बरामद किया गया है। इस संबंध में डोभी, थाना कांड सं./23 दिनांक 24.04.2023, धारा .379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02.गुरूआ, थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर ओवरलोडिंग बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु गुरूआ, थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में थाना द्वारा छापामारी कर अभियुक्त गवर मॉझी, पे0 काली मॉझी, सा0 खंडेल थाना शेरघाटी, जिला गया को अवैध बालू लदा हुआ, एक टैªक्टर के साथ गिरफ्तार, किया गया है। इस संबंध में गुरूआ, थाना कांड सं.208 /23 दिनांक 24.04.2023, धारा .379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2)बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
BREAKING NEWS :-
गुरु पंडित पद्मभूषण स्वर्गीय राजन मिश्रा की मनी 2nd पुण्यतिथि
गया घराना द्वारा संगीतांजलि का हुआ आयोजन
संगीतांजलि : गया घराना के जाने- माने गायक कलाकार पंडित राजेंद्र सिजुआर की शानदार प्रस्तुति |
गया : सिजुआर स्टेट में आज गुरु पंडित पद्मभूषण स्वर्गीय राजन मिश्रा को उनकी 2nd पुण्यतिथि पर संगीतांजलि गया घराना के कलाकारों द्वारा दी गई। इस संगीतांजलि समारोह का नेतृत्वकर्ता थे गया घराना के जाने- माने गायक कलाकार पंडित राजेंद्र सिजुआर। उनकी गायन प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्द कर दिया। तबले पर संगत दिनेश मौआर ने की तथा हारमोनियम संगत पुरुषोत्तम कुमार ने किया।
संगीतांजलि समारोह में कई कलाकार एवं संगीतप्रेमी मौजूद थे।
– AnjNewsMedia Presentation